डिस्काउंट और औफर का जादू ही ऐसा होता है कि हम बिना जरूरत की चीजें भी खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन कई बार यह सेल की खुशी जेब और दिल दोनों पर भारी पड़ जाती है. अगर सही सावधानी न बरती जाए तो यह शौपिंग हमें फायदा देने की बजाय नुकसान में डाल सकती है.
सेल में शौपिंग करते समय आप किनकिन बातों का ध्यान में रखें ताकि आप का अनुभव अच्छा रहे और बाद में पछतावा न हो :
नो रिटर्न पौलिसी का रखें ध्यान
अकसर सेल में दुकानदार ऐसे प्रोडक्ट बेचते हैं जो नो रिटर्न पौलिसी के अंतर्गत आते हैं. इस का मतलब है कि एक बार खरीदने के बाद आप को वह सामान किसी भी हालत में न ही वापस किया जाएगा ना ही एक्सचेंज यानी बदला जा सकता है. इसलिए कुछ खरीदने से पहले यह कन्फर्म अवश्य कर लें कि जिस प्रोडक्ट पर आप हाथ डाल रहे हैं, वह रिटर्नेबल है या नहीं.
• औफलाइन स्टोर्स : दुकानदार कई बार साफ नहीं बताते कि सेल के आइटम पर रिटर्न पौलिसी लागू नहीं है. इसलिए खरीदने से पहले खुल कर पूछें और रसीद संभाल कर रखें.
• औनलाइन शौपिंग : जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में और्डर करने से बचें. प्रोडक्ट पेज पर नो रिटर्न पौलिसी का जिक्र कई बार छोटे अक्षरों में होता है, इसलिए ध्यान से पढ़ें. अगर नो रिर्टन पौलिसी दिखे तो उस प्रोडक्ट के बारे में पुराने कस्टमर्स के रिव्यू पर जरूर पढ़ें ताकि आप को सामान की क्वालिटी के बारे में कुछ अंदाजा हो जाए.
कपड़े का रखें खास ध्यान