ड्रमस्टिक अर्थात सहजन की फली कैल्सियम के साथसाथ मिनरल्स, विटामिंस और फाइबर का भी प्रचुर स्रोत होती है. रंग में एकदम हरी इस फली को खाना बहुत लाभकारी होता है पर आमतौर पर इसे खाने से लोग इसलिए परहेज करते हैं क्योंकि इसे चूस कर खाना पड़ता है. यदि आप फली को बीच से काट कर चाकू से खुरच कर इस का गूदा निकाल लें तो इसे खाना काफी आसान हो जाता है.

इस गूदे से आप सब्जी, दाल के साथसाथ पूरियां और परांठे में भी प्रयोग कर सकते हैं. फली के इस गूदे को आप डीप फ्रीजर में स्टोर कर के महीनों तक प्रयोग कर सकते हैं.

आज हम आप को सहजन की फली के गूदे से बहुत ही हैल्दी नाश्ता बनाना बता रहे हैं, जिसे आप घर की सामग्री से ही बहुत आसानी से बना सकते हैं. आप इसे बना कर फ्रिज में रख कर भी झटपट प्रयोग कर सकते हैं। तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है :

कितने लोगों के लिए : 6

बनने में लगने वाला समय : 30 मिनट
मील टाइप : वेज

सामग्री (कवर के लिए)
चावल का आटा : 2 कप
घी : 1 टेबलस्पून
पानी : 2 कप
नमक : 1/2 टीस्पून
हलदी पाउडर : 1/4 टीस्पून
राई : 1/4 टीस्पून
सफेद तिल्ली : 1/4 टीस्पून
तेल : 1 टीस्पून

सामग्री (भरावन के लिए)

सहजन (ड्रमस्टिक फली) का गूदा 1 कप
बारीक कटी शिमलामिर्च 1/4 कप बारीक कटा गाजर 1/4 कप बारीक कटा प्याज 1 कटी हरीमिर्च 4 बारीक कटा टमाटर 1 कटा हरा धनियापत्ती 1 टीस्पून जीरा 1/4 टीस्पून गरममसाला पाउडर 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर 1/4 टीस्पून शेजवान चटनी 1 टीस्पून तेल

विधि : पानी में 1/4 चम्मच नमक और 1/2 टीस्पून घी डाल कर उबालें. अब गैस बंद कर दें और लगातार चलाते हुए पानी में चावल के आटे को धीरेधीरे मिलाएं. अब इसे आधा घंटा के लिए ढक कर रख दें.

भरावन बनाने के लिए गरम तेल में जीरा भून कर प्याज और हरीमिर्च डालें. जब प्याज हलका भूरा होने लगे तो सभी सब्जियां, सहजन का गूदा और नमक डाल कर अच्छी तरह चला कर ढक कर सब्जियों के गलने तक पकाएं.

अब शेजवान चटनी और अन्य मसाले मिला कर चलाएं. खोल कर 5 से 7 मिनट तक चलाएं ताकि पानी पूरी तरह सूख जाए. हरा धनिया डाल कर ठंडा होने दें. चावल के आटे को आधा टीस्पून तेल लगा कर मसलें और 4 हिस्सों में बांट लें. सिल्वर फौयल या बटर पेपर पर थोड़ी चिकनाई लगाएं और एक हिस्से को रख कर आधा इंच मोटाई का बेलें. चाकू से 2 इंच के स्क्वेयर काट लें. अब एक स्क्वेयर के बीच में 1 टेबलस्पून भरावन को फैलाते हुए रखें, इस के ऊपर दूसरा स्क्वेयर रख कर हलके हाथ से चारों तरफ से फोल्ड कर के दबा दें. इसी तरह सारे स्क्वेयर तैयार करें.

फिर 1 लीटर उबलते पानी के ऊपर छलनी रखें और उस में चिकनाई लगा कर सभी स्क्वेयर को रख दें. ढक कर 5 से 7 मिनट तक पका कर गैस बंद कर दें.

अब एक पैन में तेल गरम करें और राई, तिल्ली और हलदी पाउडर डाल कर चलाएं. तैयार पार्सल्स को पैन में डाल कर हलके हाथ से चलाएं. धीमी आंच पर 5 मिनट तक भूनें. चाट मसाला बुरकें और बीच से काट कर टोमेटो सौस के साथ सर्व करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...