फैशन वर्ल्ड का जानामाना नाम है जिज्ञा शाह. हाई क्लोथिंग ब्रैंड की सीईओ जिज्ञा शाह हार्ड वर्क में विश्वास रखती हैं. गांधी नगर स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट औफ फैशन टैक्नोलौजी से जिज्ञा ने स्नातक और मास्टर औफ कौमर्स की पढ़ाई की है.
वे बताती हैं, ‘‘मेरे सी.ए. सी.एस. गोल्ड मैडलिस्ट पिता सुबोधचंद्र शाह का कहना है कि आज लड़कियों का भी पढ़नालिखना उतना ही जरूरी है, जितना कि लड़कों का ताकि जरूरत पड़ने पर वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें.’’ जिज्ञा शाह अपने पिता से प्रभावित रहीं. लगन, मेहनत और आत्मविश्वास से आगे बढ़ते रहना जिज्ञा के स्वभाव में है.
फैशन जगत में कदम
फैशन जगत में कदम रखने की चाह जिज्ञा को शुरू से ही थी. तभी उन्होंने बहुत पहले इस क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था. जिज्ञा बताती हैं, ‘‘मैं फैशन डिजाइनिंग बैकग्राउंड से नहीं हूं. मैं अहमदाबाद की गुजराती फैमिली से हूं. मेरी फैमिली चाहती थी कि मैं डाक्टर या प्रोफैसर बनूं. अत: कौमर्स में मास्टर होने के बाद इंग्लिश मीडियम में इकोनौमिक्स विषय पढ़ाना शुरू किया. ‘‘3 साल के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसे ही अपने पूरे जीवन को नहीं बिता सकती. कौमर्स पढ़ाने में मुझे संतोष नहीं हो रहा था. मुझे लगता था कि मैं अपनी लाइफ को ऐंजौय नहीं कर पा रही हूं. तब मैं अपने कालेज के प्रोफैसर से मिली, जो मुझे बखूबी जज कर सकते थे. उन से मैं ने पूछा कि मुझे किस क्षेत्र को चुनना चाहिए. तब उन्होंने मुझे फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाने की सलाह दी, जिस के पीछे कारण मेरी अच्छी ड्रैसिंग सैंस व कालेज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेरी क्रिएटिव सहभागिता रही. फिर मैं ने गारमैंट्स प्रोडक्शन की शुरुआत की. मैं ने निफ्ट में ऐडमिशन लिया.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन