लहराते, सुंदर, घने केश आप के व्यक्तित्व को और भी आकर्षक बना देते हैं. आइए जानें केशों की खूबसूरती बढ़ाने के क्या हैं राज:

1.   केशों की प्रकृति के अनुसार ही शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. सही शैंपू केशों व सिर की त्वचा को सुरक्षा देता है.

2.   उलझे व अस्वस्थ केशों में चमक लाने के लिए हेयर सीरम का प्रयोग करें.

3.   समयसमय पर केशों की ट्रिमिंग कराएं.

4.   केशों को वौल्यूम प्रदान करने के लिए मूस का इस्तेमाल करें. बाजार में कई प्रकार के मूस उपलब्ध हैं.

5.   स्ट्रेटनिंग मशीन के द्वारा केशों को स्ट्रेट किया जा सकता है.

6.   हेयरकलर का चुनाव करते समय अपने स्किनटोन को ध्यान से देखें. फिर उस के अनुसार ही हेयरकलर इस्तेमाल करें. नहीं तो हेयरकलर सुंदर दिखने के बजाय भद्दा दिखाई देगा. साथ ही, ब्रैंडेड कंपनी का कलर ही इस्तेमाल करें.

7.  तेलरहित केशों में अतिरिक्त चमक के लिए केशों की जड़ों से 1 इंच छोड़ कर हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

8.  केशों में इंस्टैंट कलर के लिए शैंपू में कौफी पाउडर मिला कर लगाएं. 3-4 बार शैंपू करने के बाद भी कलर केशों में बना रहेगा.

9.  कच्चे आंवले को पीस कर केशों की जड़ों में लगाएं और 45 मिनट बाद धो लें. केशों में नैचुरल शाइन आ जाएगी.

10. केशों में रूसी होने पर शैंपू करने के बाद अच्छी तरह से पानी से केश धो कर 1 ढक्कन सिरका 1 मग पानी में डाल कर केशों में डाल लें और 10 मिनट तौलिए से कवर कर उन्हें धो लें. नियमित प्रयोग से रूसी समाप्त हो जाएगी.

11. मेहंदी का तेल केशों में लगाने से केश जल्दी सफेद नहीं होते हैं.

12. हलके केशों को घना दिखाने के लिए रोलर्स का प्रयोग करें. केशों की खूबसूरती देखते ही बनेगी.

13. गोल चेहरे पर लाइट फेसकवर हेयरस्टाइल ज्यादा अच्छा लगेगा.

14. चौड़े माथे पर अनईवेन फ्रिंज सुंदर लुक देंगी.

15. रेट्रो लुक फैशन में है, इसलिए साड़ी या सूट के साथ ऊंचा जूड़ा बनाएं. डिफरेंट लुक के लिए फ्रेश या आर्टिफीशियल फूल से डैकोरेट करें.

16. पर्मिंग वाले केशों में हलका सा वेट लुक वाला जैल लगाने से आप की सुंदरता बढ़ जाएगी.

17. यदि केश सुलझाने हैं, तो कंघी करने से पहले उन्हें धीरेधीरे उंगलियों से संवारें, फिर हलके से कंघी करें, केश कम टूटेंगे.

18. केशों की नैचुरल शाइन के लिए नारियल के तेल में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर सिर की मालिश करें और अगले दिन इसे शैंपू से धो लें. केशों में चमक आ जाएगी.

19. केशों को पोषण देने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार हौट औयल मसाज जरूर करें.

20. हेयरस्टाइल बनाने के बाद उसे अलगअलग तरह की हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट जरूर करें.

21. विटामिन ए और ई युक्त तेल लगाने से केश मजबूत होते हैं.

22. महीने में 1 से 2 बार पार्लर में जा कर हेयर स्पा कराएं. यह आप के केशों के उचित पोषण के लिए आवश्यक है.

23. गीले केशों में भूल कर भी कंघी न करें. इस से केश कमजोर होते हैं व टूटते हैं.

24. कर्ली केशों के लिए प्रोटीन ट्रीटमैंट जरूर लें.

25. स्ट्रेट केशों में वौल्यूमाइजिंग स्टाइलिंग मूज लगाएं. इस से केशों में बाउंस के साथ चमक आएगी.

26. मेसी लुक के लिए केशों में स्टाइलिंग जैल लगा कर उन्हें स्क्रंच कर लें.

27. बारिश के दिनों में स्ट्रेटनिंग, पर्मिंग व रिबौंडिंग नहीं करवाएं.

28. रूखे व बेजान केशों के लिए डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

29. औयली हेयर के लिए लाइट कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

30. सोने के लिए साटिन कवर वाले पिलो का प्रयोग करें. इस से केश खिचेंगे नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...