1 नवंबर दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिन में एक तो भूल भुलैया 3 है और दूसरी सिंघम अगेन 3 दोनों ही फिल्मों में एक आम बात नजर आई और वह थी मौजूदा सरकार को खुश करने का फौर्मूला, ताकि इतनी बड़े बजट की फिल्म धर्म जाति के झंझट में ना पड़े और ना ही सेंसर बोर्ड में मुसलमान डायरेक्टर हिंदू एक्टर,के नाम पर धर्म के साथ खिलवाड़ आदि, हमारे देवी देवताओं की बेइज्जती का इल्जाम मेकर्स और ऐक्टर्स पर पर ना लगे और उनकी फिल्म किसी प्रौब्लम में ना आए इसी बात को ध्यान में रखकर दोनों ही फिल्मों में मौजूदा सरकार को खुश करने के लिए राम भगवान का नाम इस्तेमाल किया गया है.

भूल भुलैया 3 में जहां पर गाने हरे राम हरे राम से लेकर फिल्म में कई दृश्य में राम का नाम लिया गया है. वही सिंघम अगेन 3 रामायण को बेस करके बनाई गई है जहां एक तरफ सिंघम 1 और सिंघम अगेन 2 एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई थी. वही सिंघम अगेन 3 की कहानी रामायण पर आधारित है.

हालांकि फिल्म पूरी तरह से पौराणिक नहीं है लेकिन फिल्म का आधार रामायण है. पिछले कुछ समय से कई सारी फिल्में धर्म और अंधविश्वास के चलते सेंसर में धक्के खा रही है शायद इसीलिए सिंघम अगेन 3 और भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने मौजूदा सरकार की दखल अंदाजी को संभालने के लिए यह तरीका अपना लिया है. जिसके चलते दोनों ही फिल्में बौक्स औफिस पर फिलहाल धमाल मचा रही है. गौरतलब है अगर भाजपा सांसद और ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कोई ऐसा फार्मूला फिल्म में चिपका दिया होता. तो उनकी फिल्म को इतने सारे कट नहीं मिलते और ना ही फिल्म सेंसर में अटकती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...