अमेरिका इन दिनों चुनाव को लेकर चर्चा में है. कई राज्यों की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कई लोगों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति का ताज इस बार डोनाल्ड ट्रंप को जाएगा, तो वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि अगली राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamla Harris) बनें. खैर ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति. . .
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं, जो एक मजबूत महिला के रूप में दुनियाभर में जानी जाती हैं. देश की पहली भारतीय अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस थीं और वह कैलिफोर्निया की पहली महिला और दक्षिण एशियाई अटार्नी जनरल भी थीं. कमला हैरिस की जिंदगी काफी उतारचढ़ाव से भरी है. उनकी पर्सनल लाइफ भी सामान्य नहीं थी. आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
शादी के 9 साल बाद कमला हैरिस की मां अपने पति से हो गईं अलग
1964 में कैलिफोर्निया के आकलैंड में कमला हैरिस का जन्म हुआ था. 19 साल की उम्र में उनकी मां श्यामला गोपालन अमेरिका चली गई थीं. उस समय वहां अश्वेतों का आंदोलन तेज था. वहां उनकी मुलाकात डोनाल्ड हैरिस से हुई थी. दोनों की विचारधारा काफी मिलतीजुलती थी जिससे वो दोनों एकदूजे के करीब आए. पांच साल तक दोनों ने एकदूसरे को डेट किया और 1963 में शादी कर ली.
हैरिस की मां ने अकेले की परवरिश
श्यामला ने दो बेटियों को जन्म दिया. बड़ी बेटी कमला हैरिस थीं और दूसरी छोटी बेटी माया. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही कमला हैरिस के मातापिता में अनबन होने लगी. शादी के 9 सालों बाद हैरिस के मातापिता अलग हो गए. उस समय कमला हैरिस महज 7 साल की थी. श्यामला गोपालन कनाडा जाकर एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने लगी. उन्होंने अपने दोनों बेटियों की अकेले ही परवरिश कीं. हैरिस की स्कूली पढ़ाई कनाडा में हुई और फिर अमेरिका चली गईं.
60 साल के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थीं हैरिस
कमला हैरिस ने राजनीति शास्त्र में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया. इसके बाद उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. इसी बीच उनकी मुलाकात 60 साल के विली ब्राउन से हुई. उस समय वह कैलिफोर्निया में विधानसभा अध्यक्ष थे. उस समय कमला हैरिस की उम्र 30 साल थी. उम्र में इतना अंतर होने के बावजूद भी ये दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे और इनके अफेयर के चर्चे होने लगे. इनके रिश्ते पर जगजीत सिंह का ये गाना फिट बैठता है- ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन…’
घर तोड़ने का लगा आरोप
इस अफेयर के कारण कमला हैरिस पर विली के घर तोड़ने का भी आरोप लगा. कहा जाता है कि विली से हेरिस ने रिश्ते बनाकर राजनीति की सीढ़ियां चढ़ी. उन पर आरोप है कि इस रिश्ते का फायदा उठा कर कमला हैरिस ने दो सरकारी पद हासिल किए थे.
दूसरा अफेयर तलाकशुदा विलियम्स से रहा
कमला हैरिस का दूसरा अफेयर एंकर मोंटेल विलियम्स के साथ रहा. तलाकशुदा विलियम्स और हैरिस ने एकदूसरे को डेट किया. विलियम्स कई फेमस अमेरिकी टीवी शोज को होस्ट करते थे. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला. इसके बाद कमला हैरिस अपने करियर को मजबूत करने में जुट गईं. साल 2010 में वह कैलिफोर्निया राज्य की अटार्नी जनरल चुनी गई. इस पद को हासिल करने वह पहली अश्वेत महिला थीं.
तीसरा अफेयर शादी में बदला
कैलिफोर्निया की अटार्नी बनने के 3 साल बाद ही हैरिस की मुलाकात डगलस एमहाफ से हुई. दोनों की मुलाकात को कमला की दोस्त क्रिसेट हडलिन ने करवाया था. दोनों की ब्लाइंड डेट थी. डगलस तलाकशुदा व्यक्ति थे, वह पेशे से एक वकील भी हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार, कमला हैरिस ने बताया था कि उन्हें डगलस का सेंस औफ ह्यूमर पसंद आया था. यह अफेयर शादी में बदली. दोनों ने एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2014 में शादी कर ली.
2 सौतेले बच्चों की मां हैं हैरिस
हैरिस के खुद के बच्चे नहीं है. हालांकि, कमला अपने 2 सौतेले बच्चों की परवरिश में हाथ बंटाती हैं. विपक्षी पार्टी अकसर उन पर तंज कसती रहती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने 2021 में कमला का नाम लिए बिना कहा था, “देश बिना बच्चों वाली कैट लेडी (बिल्ली पालने वाली) चला रही हैं’ जिनके अपने बच्चे तक नहीं हैं, जिनकी अपनी पर्सनल जिंदगी ठीक नहीं है, वे देश को खराब कर रही हैं’.