अनुपमा (Anupama) फेम ऐक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले ही रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर के उन पर घर तोड़ने का आरोप लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने कई आरोप लगाए थे. तो अनुपमा के रियल लाइफ हसबैंड अश्विन वर्मा  ने एक नोट शेयर कर कहा था  कि अपने मातापिता के रिश्ते के टूटने से वह दुखी हैं क्योंकि तलाक एक कठिन अनुभव है, जो उस शादी के बाद बच्चों को बहुत प्रभावित करता है और नुकसान पहुंचा सकता है.

वहीं अब रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी को कानूनी नोटिस भेजा है. ऐक्ट्रैस ने करारा जवाब देते हुए अपनी सौतेली बेटी को उनके चरित्र और निजी जीवन को ‘बदनाम’ करने के लिए ये नोटिस भेजी है.

अनुपमा ने अपनी सौतली बेटी को मानहानी का भेजा नोटिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये नोटिस रुपाली गांगुली की वकील और बिग बौस 16 फेम सना रईस खान ने भेजा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने बताया, “हमने उनकी सौतेली बेटी को उसके झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है क्योंकि रूपाली पब्लिसिटी के लिए मानहानिकारक रणनीति के इस्तेमाल के खिलाफ दृढ़ता से खड़ी है और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ये कानूनी कदम उठाया है.

अनुपमा की पर्सनल और प्रोफेशनल इमेज हुई खराब

इन बेसलेस आरोपों का उद्देश्य क्लियरी रुपाली गांगुली की रेप्युटेशन को नुकसान पहुंचाना और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाना था. इस तरह की हरकतों से न केवल उन्हें भावनात्मक परेशानी हुई है, बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफैशनल इमेज भी गलत तरीके से खराब हुई है.”

एचटी सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा को भेजे गए मानहानि के नोटिस में लिखा गया है,“हमारे क्लाइंट का कहना है कि वह ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपके द्वारा पब्लिश किए गए पोस्ट और कमेंट्स को देखकर हैरान थीं. हमारे मुवक्किल का कहना है कि नोटिस जारी करने के लिए सही फैक्ट्स रखना जरूरी है”

इस नोटिस में ये भी लिखा गया है कि “हमारे मुवक्किल का दावा है कि आपके द्वारा उनके खिलाफ पब्लिकली अपमानजनक शब्द और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल की गई है. इससे उनकी उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, उनकी गरिमा का उल्लंघन किया है और उनके करियर पर गलत असर भी पड़ा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा इस मानहानी की नोटिस में 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की गई है. आपको ये भी बता दें कि ईशा से तुरंत बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने को भी कहा है, ऐसा न करने पर गांगुली ने कानूनी कदम उठाने की धमकी दी है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला एक रेडिट पोस्ट वायरल होने की वजह से शुरू हुआ. एक यूजर ने  ईशा द्वारा की गई एक पुरानी फेसबुक टिप्पणी के स्निपेट शेयर किए. पोस्ट में ईशा ने रुपाली गांगुली पर अपने पिता अश्विन के साथ एक्सट्रा मैरिटल का आरोप लगाया.  यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. हालांकि अश्विन ने एक्स पर एक बयान जारी कर इस मामले को शांत कराने की कोशिश की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...