एक्टर के बाद अब एक्ट्रैस को भी मिली धमकी. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रैस अक्षरा सिंह को 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बारे में अक्षरा सिंह ने बिहार के दानापुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
रंगदारों की गिरफ्त में बौलीवुड
आजकल बौलीवुड में खुलेआम धमकियों का दौर चल पड़ा है. इस क्रम में सबसे पहला नाम सलमान खान का आता है, जिसे गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई बहुत दिनों से धमका रहा है. लौरेंस का कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार कर बिश्नोई समाज का दिल दुख पहुंचाया है, जिसका बदला वह लेकर रहेंगे. इस समुदाय के लोग काले हिरण को लेकर खास आस्था रखते हैं. इस मामले में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भी हमला किया गया. हाल में यह भी खबर आई कि छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के व्यक्ति ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी है. अब फैजान को पकड़ लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैजान ने शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. अब इसी क्रम में भोजपुरी ऐक्ट्रैस अक्षरा सिंह का नाम आ रहा है.
50 लाख दो नहीं तो मरो
खबरों के अनुसार, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के मोबाइल फोन पर 11 नवंबर की रात को उनके किसी अनजान नंबर से कौल आया था. उनके मोबाइल पर दो बार कौल किया गया. कौल करने वाले ने कहा कि अगर वे दो दिन के अंदर 50 लाख रुपए नहीं देंगी, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. फोन करने वाला अपराधी यहीं नहीं रुका. उसने फोन पर ही अक्षरा सिंह से गालीगलौज करनी शुरू कर दी. इसके बाद एक्ट्रैस ने फोन काट दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द से जल्द अरेस्ट करने को लेकर आदेश दे दिए गए हैं.
पहले भी अक्षरा पर हमले की कोशिश
भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर अक्षरा सिंह ने एक बार यह खुलासा किया था कि उनके ऐक्स बौयफ्रेंड ने उन पर तेजाब फेंकने के लिए लड़के भेजे थे. अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में एक्टर और पौलिटिशियन रवि किशन के साथ की थी, इनकी मूवी का नाम था ‘सत्यमेव जयते’. इनके बारे में कहा जाता है कि भोजपुरी एक्ट्रैसेस में सबसे अधिक फीस लेने वाली अदाकारा हैं. अक्षरा का नाम ऐक्टर पवन सिंह के साथ जुड़ चुका है. इन दोनों की लव स्टोरी जितनी पौपुलर थी, उतनी ही इनकी हेट स्टोरी भी चर्चा में रही. दोनों की लव स्टोरी 2015 में शुरू हुई.
दोनों ने चार साल तक डेटिंग भी की. इसके बाद दोनों की शादी होने की खबरें भी आती रही हालांकि यह शादी कभी हुई नहीं. अलग होने के बाद अक्षरा सिंह ने पवन पर कई तरह के आरोप भी लगाए. पवन पहले से शादीशुदा थे लेकिन पतिपत्नी दोनों अलग ही रहते थे. ऐसा कहा गया कि जब अक्षरा और पवन रिलेशनशिप में थे तब पवन अक्षरा को चीट कर रहे थे. उन्हीं दिनों पवन का अफेयर ज्योति सिंह के साथ भी चल रहा था. बाद में कई कारणों से अक्षरा और पवन का ब्रेकअप हो गया. अक्षरा सिंह की मशहूर मूवीज में सौंगध गंगा मइया की, सरकार राज, मां तुझे सलाम, लव मैरिज शामिल है. अक्षरा सिंह की राजनीति में भी रुचि है. बिहार में चुनाव के दिनों में उनको प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के लिए भी प्रचार करते हुए देखा गया.