Dalljiet Kaur : फिल्मी दुनिया, टीवी इंडस्ट्री या आम लोग आजकल तलाक कौमन होता जा रहा है.पहली शादी टूटने के बाद लोग दूसरी शादी करते हैं, पर कई बार दूसरी या तीसरी शादी भी सफल नहीं हो पाती है. टीवी ऐक्ट्रैस दलजीत कौर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ दिनों पहले ही वह दूसरे तलाक को लेकर चर्चे में थीं.आज दलजीत अपना बर्थडे मना रही हैं. वह लंबे समय से टीवी से जुड़ी हुईं हैं. आज आपको ऐक्ट्रैस के जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से बताते हैं.
दलजित और शालिन का बर्थ डेट है सेम
दलजित कौर के पहले पति शालिन भनोट भी टीवी का पौपुलर चेहरा हैं. क्या आप जानते हैं, दोनों अपना बर्थडे 15 नवंबर को ही मनाते हैं. हालांकि कपल का तलाक हो चुका है, लेकिन एक समय था जब दोनों साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रैट करते थे.
लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने की शादी
ये दोनों टीवी के सेट पर मिले थे. दोनों कलाकारों के दिल मिले और लंबे समय तक डेट किया. दलजीत और शलीन की जोड़ी काफी चर्चे में रहती थी. 2009 में इनकी शादी हुई थी. कपल ने नच बलिए सीजन 4 भी जीता था. शादी के 5 साल बाद दलजीत मां बनीं लेकिन इसके बाद दोनों के बीच दूरियां भी पैदा होने लगी.
शादी के 6 साल बाद हुआ तलाक
2015 में दलजीत कौर और शालिन भनोट का तलाक हो गया. दरअसल, दलजीत ने शालिन और उनकी फैमिली पर मारपीट का आरोप लगाया था. तलाक के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए.
दलजीत ने निखिल पटेल से की दूसरी शादी
शालिन से तलाक के बाद दलजीत की जिंदगी फिर से पटरी पर आने लगी थी और वह केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से मार्च 2023 में शादी कर लीं. निखिल भी पहले से तलाकशुदा थे और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं. हालांकि निखिल और दलजीत की ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 10 महीने के अंदर रिश्ते में दरार आने लगी, कपल का तलाक हो गया.
दो बेटियों का पिता कभी गलत नहीं कर सकता
एक इंटरव्यू के अनुसार, दलजीत ने निखिल से शादी करने की वजह बताई, उनका दो बेटियों का बाप होना. दलजीत ने कहा कि उनका मानना था कि दो बेटियों का पिता कभी गलत नहीं कर सकता. उसमें इतनी संवेदना होगी कि वह रिश्ते के मायने को समझेगा, खासकर जो बातें उसकी पत्नी से जुड़ी हों,
ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे उनके पिता घर की तीन बेटियों का सम्मान करते थे. उनकी रिस्पेक्ट करते हुए घर में मेहमानों को शराब सर्व नहीं की जाती थी. ‘
निखिल पटेल के साथ क्यों टूटा रिश्ता
दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि निखिल एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहे हैं और शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं.