सोशल मीडिया और डिजिटल आज के समय में जितना प्रसिद्ध हो रहा है उतना ही इससे जुड़े अपराधों का बोलबाला बढ़ रहा है. रश्मिका मंदाना ने इस अपराध के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया. जिसमें उन्हें सरकार का भी साथ मिला. रश्मिका खुद भी हाल ही में साइबर क्राइम का शिकार हुई थी. जिसके तहत उनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था.
जिसकी वजह से रश्मिका ट्रोलर का भी निशाना बनी. जिसके बाद रश्मिका ने साइबर क्राइम जैसे जघन्य अपराध को दूर करने का बीड़ा उठाया है. रश्मिका 14c की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं जिसके तहत वह साइबर क्राइम के खिलाफ जारी एक नई पहल का हिस्सा है. रश्मिका के अनुसार साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. जिससे बचने के लिए सख्त उपाय करना बहुत जरूरी हो गया है. यही वजह है कि ऐक्ट्रैस इंडियन साइबर क्राइम के को और्डिनेशन केंद्र की ब्रांड एंबेसडर बन गई है.
रश्मिका ने भारत के लोगों से अपील की है कि साइबर क्राइम से परेशान लोग 1930 पर काल करके साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं और इसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें रश्मिका जहां फिल्म पुष्पा की वजह से चर्चा में आई, वही रणबीर कपूर अभिनीत एनिमल में भी उनका काम काफी पसंद किया गया.
इसके बाद रश्मिका के पास कई सारी बड़ी फिल्में हैं, जैसे अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2, सलमान खान के साथ सिकंदर, विकी कौशल के साथ छावा और इसके अलावा द गर्लफ्रैंड, रेनबो , कुबेरा और एनिमल पार्क आदि बड़ी फिल्मो की लंबी चेन है.