तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट शो है. इस शो के हर कलाकार अपने किरदार से लोगों के बीच फेमस हैं. तारक मेहता के जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को लेकर मीडिया में बड़ी खबर सामने आई थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया गया था कि सेट पर जठेलाल और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के बीच हाथापाई हुई. खबरों के मुताबिक जेठालाल ने शो के निर्माता से कुछ दिनों के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. दोनों के बीच तीखी लड़ाई हुई और इसी बीच जेठलाल को असित मोदी का कौलर खींचने पर आ गये थे. तो वहीं अब जेठालाल यानी दिलीप जोशी का आया ताजा बयान ने सबको चौंका दिया है.

जेठालाल ने इस विवाद को बताया अफवाह

दिलीप जोशी ने इस विवाद को अफवाह बताया है. जेठलाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, कि , ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं. मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है.  ऐक्टर ने आगे कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है.

शो नहीं छोड़ रहे जेठालाल

जेठालाल ने आगे कहा कि पहले मेरे शो छोड़ने की अफवाह सामने आई थी. जो पूरी तरह से फेक थी. अब तो ऐसा लगता है कि शो को बदनाम करने के लिए नई कहानी आती रहती है.

मीडिया से दिलीप जोशी ने की गुजारिश

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हम सभी इस शो को सर्वश्रेष्ठ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में एक साथ खड़े हैं और मैं बस यही चाहता हूं कि मीडिया ऐसी दुखद कहानियों को छापने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने के लिए एक पल ले. आइए इस शो द्वारा इतने सारे लोगों के लिए लाई गई सकारात्मकता और खुशी पर ध्यान दें. हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए हमारे प्रशंसकों का धन्यवाद, यह वास्तव में दुनिया का मतलब है.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...