आजकल ट्रैडिशनल फैशन में एक नया ट्रैंड देखने को मिल रहा है. लोग मौडर्न ट्विस्ट के साथ भारत की विरासत को अपना रहे हैं और पहले से कहीं ज्यादा क्लासिक साड़ियों, लहंगों और कुरतों को आज के युग की ऐक्सेसरीज और अनूठे स्टाइलिंग आइडियाज के साथ जोड़ रहे हैं.

सोनी सब के कलाकार भी इस ट्रैंड में शामिल होते देखे जा सकते हैं क्योंकि वे ट्रैडिशनल परिधानों के प्रति अपना लगाव दिखाते हैं, जो मौडर्न स्टाइल्स के साथ मेल खाते हैं. यहां वे अपने स्टाइलिंग आइडियाज, मेकअप और ऐक्सेसरीज दिखाते हैं जो भारत की संस्कृतियों और परंपराओं का जश्न मना रहे हैं.

प्राची बंसल : टीवी अदाकारा प्राची बंसल विरासत के कपड़ों के माध्यम से पुरानी यादें ताजा करती हुई बताती हैं, “अपनी मां का खूबसूरत लहंगा पहनना मेरे परिवार की विरासत के एक हिस्से में कदम रखने जैसा है. इस में पुरानी यादों का एहसास है, जो इसे हर बार पहनने पर खास महसूस कराता है. मुझे इसे हलके मेकअप और लंबी बालियों के साथ पहनना पसंद है. यह खुद के प्रति सच्चे रहते हुए अतीत का सम्मान करने का मेरा तरीका है.”

अमनदीप सिद्धू : सोनी सब के फेमस शो ‘बादल पे पांव है’ में बानी की भूमिका निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ट्रैडिशनल कौस्ट्यूम के प्रति अपने बढ़ते प्यार के बारे में बात करती हैं, “मुझे पारंपरिक पोशाकें बहुत पसंद आने लगी हैं. न केवल सैट पर बल्कि मेरी रोजमर्रा की जिंदगी में भी.

“बानी, जो अकसर पंजाबी कौस्ट्यूम पहनती हैं, के किरदार ने मुझे अपनी जड़ों के और भी करीब महसूस कराया है. जब मैं चिकनकारी कुरता डैनिम के साथ पहनती हूं, तो यह कैजुअल लगता है, लेकिन मेरी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा होता है. मेरा स्टाइल मिनिमलिज्म की ओर झुका हुआ है, इसलिए मैं ऐक्सेसरीज को हलका रखती हूं, बस कुछ स्टैंडआउट पीस जैसे लंबे झुमके या एक सिंपल बिंदी. बानी के किरदार में मैं ने जो नाक की अंगूठी पहनी है, वह मेरे लिए विशेषरूप से सार्थक थी क्योंकि यह मेरे लिए एक छोटे से सपने को पूरा करने जैसा था.”

चिन्मयी साल्वी : सोनी सबका का सीरियल ‘वागले की दुनिया’ में सखी के नाम से मशहूर चिन्मयी साल्वी कपड़ों के सांस्कृतिक महत्त्व को रेखांकित करती हैं.

वे कहती हैं, “साड़ी या नौवारी (9 गज की साड़ी) पहनना मुझे खुद से कहीं बड़ी किसी चीज से जोड़ता है. यह विरासत को पहनने जैसा है. इस में मुझे अपना निजी ट्विस्ट जोड़ने में मजा आता है. कभीकभी यह एक मौडर्न हेयरस्टाइल होता है या एक क्लासिक साड़ी को समकालीन ब्लाउज के साथ जोड़ कर एक टाइमलैस और फ्रैशलुक तैयार किया जाता है.

“मेरे लिए फैशन का मतलब उन तत्त्वों को मिलाना है जो परंपरा का सम्मान करते हैं लेकिन यह भी बताते हैं कि मैं आज कौन हूं.”

सीरियल ‘बादल पे पांव है’ में फेम आस्था गुप्ता वाइब्रैंट कलर्स और कौंप्लैक्स डिटैल्स में रुचि रखती हैं.

वे कहती हैं,”डीप रैड और गोल्डन कलर बहुत ही प्लीजेंट है. यह कलर गरमजोशी और उत्सव की भावना लाते हैं. जब मैं अपने आउटफिट को स्टाइल करती हूं, तो मैं ऐसी ऐक्सेसरीज चुनती हूं जिन में कौंप्लैक्स डिटेल्स होते हैं, जैसे ऐंब्रौयडरी वाले बैग या बोल्ड इयररिंग्स, जो एक यूनिक टच देते हैं.

“मेकअप भी मेरे लिए आवश्यक है. मुझे काजल से अपनी आंखों को निखारनासंवारना और एक लाइट ब्लश लगाना पसंद है, यह सुनिश्चित करते हुए कि मेरे लुक के प्रत्येक ऐलिमैंट को रैडिऐंट और कंप्लीट बनाता है. यह सब एक ऐसा लुक बनाने के बारे में है जो ऐलिगैंट और लाइफ से भरा हुआ लगे.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...