मुंबई शहर में खुद का घर खरीदना सबसे बड़ा अचीवमेंट माना जाता है. क्योंकि यहां पर सब कुछ सस्ता है लेकिन अच्छा आलीशान फ्लैट खरीदना सबके बस की बात नहीं है. मध्यम वर्ग परिवार से आई माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नेने ने बतौर कलाकार बहुत मेहनत की है. उन्होंने फाइनली मुंबई के सबसे महंगे और पौश इलाके वर्ली में 48 करोड़ का आलीशान घर खरीद लिया है.
एक जमाने में अपने पूरे परिवार के साथ अंधेरी स्थित छोटे से घर में रहने वाली माधुरी दीक्षित हमेशा से एक सुंदर घर की कल्पना करती थी. जो सपना उनका अब जाकर पूरा हुआ है. इससे पहले माधुरी दीक्षित अपने पति डौक्टर श्रीराम नेने के साथ कई सालों तक अमेरिका में बस गई थी. लिहाजा मुंबई में उनका कोई अपना घर नहीं था. अब क्योंकि वह मुंबई में पूरी तरह बस चुकी है इसलिए उन्होंने वर्ली में अपना खूबसूरत घर खरीदा है.
जिसका इंटीरियर खूबसूरत पेंटिंग, बड़ेबड़े सोफे और फूलों के साथ किया गया है. क्योंकि माधुरी म्यूजिक की शौकीन हैं इसलिए उनके इस नये घर में पियानो, गिटार ,तबला आदि म्यूजिकल आइटम भी है. गौरतलब है एक जमाने में प्रसिद्ध चित्रकार एम एफ हुसैन ने मुंबई में माधुरी की खूबसूरत पेंटिंग का एग्जीबिशन लगाया था. एम एफ हुसैन जहां माधुरी की खूबसूरती के कायल थे, वही माधुरी दीक्षित एम एफ हुसैन की पेंटिंग की दीवानी थी. क्योंकि माधुरी दीक्षित को खूबसूरत पेंटिंग से बहुत प्यार है. लिहाजा अपने नए घर में भी माधुरी ने कई सारी खूबसूरत और क्लासी पेंटिंग्स लगाई है. माधुरी अपने इस नए घर को लेकर बेहद खुश है.