एआर रहमान (AR Rahman) अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. शादी के 29 सालों बाद एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बनो से अलग हो गए. 19 नवंबर को देर रात ये खबर आई कि एआर रहमान और सायरा बानो अलग हो रहे हैं. एर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ देर बाद ही उनकी ग्रुप की बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी थी.
इसके बाद ये अटकलें थीं कि क्या मोहिनी से रहमान के तलाक का कोई कनेक्शन है? सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि पतिपत्नी के बीच में ‘वो’ की एंट्री हुई, जिसके बाद दोनों के रिश्ते खत्म हो गए.
क्या एआर रहमान और मोहिनी डे का है कोई कनेक्शन
लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने सफाई पेश की है. कहा है कि सायरा और रहमान ने तलाक लेने का खुद फैसला लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि मोहिनी और मिस्टर रहमान के तलाक का कोई कनेक्शन नहीं है. सायरा की वकील ने आगे कहा कि ‘हर लंबी शादी उतारचढ़ाव से गुजरती है और उनके साथ भी कुछ वैसा ही हो रहा था. मुझे इस बात बेहद खुशी है कि अगर इसका अंत हुआ है, तो यह गरिमापूर्ण तरीके से हुआ है. रहमान और सायरा दोनों एकदूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे और एक-दूसरे के अच्छे होने की कामना करेंगे.’
रिपोर्ट के मुताबिक जब वंदना से सवाल किया गया कि रहमान और सायरा के अलग होने के क्या कारण थे? तो वंदना शाह ने रहमान और सायरा के फैसले का कारण शेयर करने से मना कर दिया और कहा कि ‘वे दोनों जेनुइन हैं और दोनों ने ये फैसला हल्के में नहीं लिया है. यह वह नहीं है, जिसे आप दिखावटी शादी कहेंगे.वंदना शाह ने उनका तलाक को ‘सौहार्दपूर्ण’ बताया.