Vijay Devrakonda and Rashmika love story : साउथ इंडियन सिनेमा के फेमस एक्‍टर विजय देवरकोंडा ने ऐक्‍ट्रैस रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिश्‍ते को कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं अपनी शादी की प्‍लानिंग की डिटैल भी बताई.

 

‘कर्ली टैल्‍स’ को दिए अपने इंटरव्‍यू के दौरान ‘लाइगर’ एक्‍टर विजय ( Vijay Devrakonda) ने कबूला क‍ि वह रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वह 35 साल के हैं इसलिए वह सिंगल कैसे हो सकते हैं. विजय ने यह भी माना कि लड़‍कों से ज्‍यादा लड़कियों के लिए शादी चैलेंजिंग होती है. उन्‍होंने इस बात को स्‍वीकारा कि औरतों के लिए शादी करना बहुत मुश्किल काम है क्‍योंकि इसका प्रभाव उनके प्रोफेशन पर पड़ता है. लड़कियों की शादी में इस बात के भी काफी मायने होते हैं कि वह किस प्रोफेशन में है.

कब विजय और रश्मिका आएं करीब

‘गीत गोविंदम’ और ‘डियर कौमरेड’ जैसी साउथ इंडियन मूवीज में इन दोनों लव बर्ड्स की औनस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री फैंस को बहुत पसंद आई. धीरेधीरे इनकी नजदीकियों की खबरें भी फैलने लगी. अब सारी अफवाहों पर विराम लग गया है जबसे एक टौक शो के दौरान विजय से पूछा गया कि क्‍या वह अपनी कोस्‍टार को डेट कर रहे हैं, तो इस पर उनका जवाब था, “हां, मैंने किया है.” विजय ने यह भी कहा कि प्‍यार में शर्त न हो ऐसा नहीं हो सकता है क्‍योंकि प्रेम करने वालों की कुछ उम्‍मीदें होती है. विजय ने यह भी माना कि उनका प्‍यार भी बिना शर्त वाला नहीं है क्‍योंकि यह भी कुछ अपेक्षाएं रखता है.

अब बात आती है शादी की

विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना की रिेलेशनशिप कंफर्म होने के बाद इनके ज्‍यादातर फैंस इस बात को जानना चाहेंगे कि यह जोड़ी शादी कब करेगी. इस पर विजय ने कहा कि महिलाओं की शादी में उनका करियर काफी मायने रखता है.

सबकुछ ओवर रोमांटिक है

इसी बातचीत के दौरान विजय ने यह बताया कि उन्‍हें ऐसा महसूस होता है कि सबकुछ ओवर रोमांटिक हो रहा है. साउथ एक्‍टर ने यह बताया कि आमतौर पर वे बाहर नहीं जाते हैं. अगर कभी ऐसा मौका आता भी है, तो वह उसी के साथ बाहर जाते हैं जिसके साथ उनकी दोस्‍ती हो जाती है या किसी को जब वह अच्‍छी तरह से जान चुके होते हैं.

सिकंदर मूवी में सलमान खान के साथ दिखेगी रश्मिका

विजय देवराकोंडा जल्‍द ही तेलगु मूवी ‘वीडी 12’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी एक मूवी ‘जेजीएम जण गण मण’ भी आने वाली है. विजय देवराकोंडा की हिंदी मूवी ‘लाइगर’ फ्लौप रही थी, इस मूवी में उनकी कोस्‍टार अनन्‍या पांडे थी. रश्मिका मंदाना ने भी बौलीवुड का रुख कर लिया है, रनबीर कपूर के साथ उनकी मूवी ‘एनिमल’ सुपरहिट हुई. यह साल 2023 के आखिर में रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह जल्‍दी ही सलमान खान के साथ भी नजर आएंगी. सलमान की मूवी सिकंदर में भी वजह दिखाई देंगी. इसके अलावा भी उनकी 5 मूवीज आ रही है, जिनमें ‘पुष्‍पा : 2 द रुल’, ‘छावा : द ग्रेट वारियर’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘कुबेर’ और ‘एनिमल पार्क’ शामिल है. शायद रश्मिका की इसी व्‍यस्‍तता की वजह से विजय देवराकोंडा ने यह कहा होगा कि लड़कियों की शादी में उनका कैरियर बहुत मायने रखता है और उनके पेशे में शादी को कभी बाधा नहीं बनना चाहिए.

रश्मिका और विजय की आने वाली मूवीज

वैसे इसमें दो राय नहीं कि एक बौयफ्रेंड के रूप में विजय को इस बात की परवाह है कि करियर लड़कियों के लिए मायने रखता है. आज के बदलते वक्‍त में ऐसी सोच ही कपल को साथ रखेगी और उनके बीच अलगाव की नौबत नहीं आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...