अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. लंबे समय से कपल की तलाक की खबरें छाई हुई है. लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की तरफ से अब तक कोई रिऐक्शन नहीं आया है. तलाक की रिपोर्ट्स के बीच ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने लिए स्टैंड लेने की बात करती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या हिंसा और उत्पीड़न के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वह स्ट्रीट हैरसमेंट के खिलाफ आवाज उठाने के लिए महिलाओं को मोटिवेट कर रही हैं.
मेरा शरीर, मेरी कीमत
वीडियो में ऐश्वर्या राय ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘सड़क पर होने वाले उत्पीड़न से कैसे निपटें? आंख से आंख मिलाने से बचें? नहीं. समस्या को सीधे आंखों में देखें. अपना सिर ऊंचा रखें. फेमिनिन और फेमिनिस्ट. ऐश्वर्या ने आगे ये भी कहा कि मेरा शरीर, मेरी कीमत. कभी भी अपनी इज्जत से समझौता न करें. खुद पर शक न करें. अपने लिए खड़े हों. अपनी ड्रेस या अपनी लिपस्टिक को दोष न दें. सड़क पर होने वाला उत्पीड़न कभी भी आपकी गलती नहीं होती.
ऐश्वर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐश और अभिषेक के बीच तलाक की खबरें लगभग एक साल से चल रही है. लेकिन इस पर बच्चन परिवार की तरफ से कोई रिऐक्शन नहीं आया था. लेकिन हाल ही में अभिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लौग के जरिए तलाक की खबर पर विराम लगाई. बिग बी ने लिखा, ‘अलग होने और जीवन में इसकी मौजूदगी पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की आवश्यकता होती है. मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी गोपनीयता मेरे द्वारा बनाए रखी जाती है. अटकलें तो अटकलें ही हैं. वे बिना सत्यापन के अटकलें लगाए गए झूठ हैं.”
अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
ऐश्वर्या ने हाल ही में बेटी आराध्या के बर्थडे बैश की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें अभिषेक उनके साथ नहीं थे. किसी भी फोटो में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं था. अभिषेक बच्चन ने अपनी हाल ही रिलीज हुई फिल्म I Want To Talk को प्रमोट करने में बिजी हैं. इसी बीच एक रिपोर्ट एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की.
अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ की. जूनियर बच्चन ने कहा, ‘अपने घर में भी मैं बहुत लकी हूं कि मुझे बाहर जाकर फिल्में बनाने का मौका मिलता है. मैं जानता हूं कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर हैं और इसके लिए मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसके बारे में इस तरह सोचते हैं.’
अभिषेक बच्चन को किसी तरह का स्ट्रेस पसंद नहीं
अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘मुझे अपने डायरेक्टर, को-स्टार्स और सेट पर सभी तकनीशियनों के साथ कंफर्टेबल रहने की जरूरत है. इससे भी ज्यादा जरूरी है वातावरण के साथ सहज रहना. मैं यह ऐसे ही पसंद है. मुझे किसी तरह का स्ट्रेस पसंद नहीं.’