श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) उन हीरोइनों में से हैं जो किसी बौलीवुड ग्रुप का हिस्सा नहीं है और उन्होंने अकेले के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व स्थापित किया है. हाल ही में श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने जहां बौक्स औफिस पर धमाल मचाया है उनकी अन्य फिल्मों ने भी जैसे तू झूठी में मक्कार, स्त्री, साहो आदि कई फिल्मों ने बौक्स औफिस पर धमाल मचाया है. बावजूद इसके बेहद इमोशनल श्रद्धा कपूर एक साथ तीन चार फिल्में साइन करने से डरती हैं, क्योंकि वह नहीं चाहती कि एक साथ कई फिल्में साइन करने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट का झटका सहन करना पड़े.
श्रद्धा अपने शुरुआती दिनों के अनुभव को याद करते हुए कहती हैं कि शुरुआती करियर में उन्होंने कई फिल्में साथ में साइन कर ली थी लेकिन एक दो फिल्मों की असफलता के बाद ही उनको कई फिल्मों से रिप्लेसमेंट कर दिया गया था. कुछ फिल्मों में तो वह पूरी तरह से फाइनल थी बावजूद इसके उनको फिल्मों से हटा दिया गया क्योंकि शुरुआती दिनों में उनकी कुछ फिल्में फ्लौप हो गई थी.
श्रद्धा के अनुसार उन दिनों की असफलता ने बहुत कुछ सिखाया लेकिन साथ ही मेरे दिल में रिप्लेसमेंट को लेकर डर भी बैठ गया है. क्योंकि जब मुझे कुछ फिल्मों से रिप्लेस किया गया तो मैं मानसिक तौर पर टूट गई थी और मेरा आत्मविश्वास भी डगमगा गया था. इसलिए अब मैं बहुत सोच समझ कर साइन करती हूं. जो मुझे अपने इनट्यूशन से लगता है कि यह फिल्म अच्छी जाएगी. वही फिल्म में साइन कर लेती हूं. नई फिल्में साइन करने के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करती. क्योंकि मैं चाहती हूं कि मैं भी अपने पिता शक्ति कपूर की तरह फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक रहूं और अच्छीअच्छी फिल्मों में अभिनय करती रहूं फिर भले साल में मेरी एक फिल्म ही क्यों ना रिलीज हो. श्रद्धा कपूर के अनुसार मुझे अभिनय से प्यार है. लंबे समय तक अपने काम को एंजौय करना चाहती हूं.