Domestic Accident : कई बार हम घर में ही कई तरह की दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं. किचन में काम करते हुए, घर की साफसफाई करते हुए और भी कई तरह के काम होते हैं.. इस दौरान हमें चोट या जख्म लग जाती है.
पैर की मोच को हलके में न लें
ऐसे कई लोग होंगे, जिनका बाथरूम में पैर स्लिप के बाद मोच तो आता ही है, कुछ लोगों की हड्डियां भी फ्रैक्चर हो जाती हैं. किचन में काम करने वाली महिलाओं को सब्जी काटने वाली चाकू से अकसर हाथ पर जख्म लग ही जाती है. फैस्टिवल या घर में शादी के दौरान लोग एकएक कोने की सफाई करते हैं, लेकिन कई बार अलमारी गिरने से या बेड सेट करते समय कुछ ऐसी दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं, जिससे उनका उठनाबैठना मुश्किल हो जाता है.
घरेलू इलाज से बिगड़ सकती है सेहत
लेकिन घरेलू दुर्घटनाओं के दौरान लोग अपने रिश्तेदारों को ही डौक्टर मान लेते हैं और उनकी सलाह पर अपना इलाज करना शुरू कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कई बार ये घरेलू इलाज आपके लिए भारी पड़ सकता है और इससे आपका सेहत पहले से भी ज्यादा बिगड़ सकता है. कई रिश्तेदार तो ऐसे होते हैं, अगर आप उनसे कहेंगे कि मेरे पैरों में गहरी चोट लगी है, बस इतना ही सुनते आपको कई तरह का देसी नुस्खा बताएंगे, दूध-हल्दी पिओ, उस पर हल्दी का लेप लगाओं.. वगैरह वगैरह.. ये कोई मामूली चोट नहीं है, इसे ठीक करने के लिए आपके देसी नुस्खे काम नहीं आएंगे.
नीम-हकीम से ले सकते हैं सलाह
घरेलू दूर्घटनाओं को भूलकर भी हलके में न लें. आप लोगों की सलाह पर अपना इलाज न करें. चाहें तो आप आसपास के नीम-हकीम से भी सलाह लेकर घरेलू दुर्घनाओं की तकलीफ को कम कर सकते हैं. ये आपको कई दर्द-निवारक तेल के बारे में बता सकते हैं या कोई मलहम लगाने की भी सलाह दे सकते हैं. कुछ नीम-हकीम तो खुद दवाइयां बनाते हैं, जो किसी घरेलू दुर्धटना में कारगर साबित हो सकता है.