जब सारे कजिंस (Cousin) एकसाथ होते हैं तो महफिल जमाने में बड़ा मजा आता है। लेकिन कई बार बात करते हुए आपसी बहस इतनी बढ़ जाती है कि 2 छोटे कजिंस के बीच झगड़ा हो जाता है, ऐसे में बड़ा कजिन ही है जो छोटे कजिंस के बीच झगड़ा सुलझाने में एक पुल की तरह काम कर सकता है.
एक समझदार और परिपक्व व्यक्ति के तौर पर बड़ा कजिन यह सुनिश्चित कर सकता है कि झगड़ा जल्द सुलझ जाए और दोनों के बीच प्यार और समझ बनी रहे.
यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं, जिन से बड़ा कजिन छोटे कजिंस के झगड़े को सुलझा सकता है :
सुनने और समझने की कोशिश करें
पहले दोनों छोटे कजिंस की अलगअलग सुनें कि झगड़ा क्यों हुआ और उन की क्याक्या परेशानियां हैं. यह जरूरी है कि आप बिना पक्षपाती हुए दोनों की बातों को अच्छे से सुनें. इस से दोनों को महसूस होगा कि उन के मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है और आप दोनों के बीच संतुलन बनाए रखेंगे.
आसान और शांत तरीके से बातचीत करें
झगड़े के दौरान अकसर गुस्से या इमोशनल प्रतिक्रिया के कारण बात बिगड़ जाती है.
इसलिए बड़ा कजिन खुद को शांत रखें और छोटे कजिंस से भी शांत हो कर बात करने की सलाह दें.
यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गुस्से या उग्र शब्दों का इस्तेमाल न करें. उन्हें समझाएं कि गुस्से में कहा गया शब्द रिश्तों को और भी खराब कर सकता है.
साझा समझौता और हल निकालें
जब दोनों पक्ष अपनीअपनी बातें रख लें, तो अब आप उन्हें एक साझा समाधान पर लाने की कोशिश करें. समझाने की कोशिश करें कि झगड़े का कोई सटीक हल जरूरी है, ताकि दोनों एकदूसरे को समझ सकें और आगे से ऐसा न हो। कभीकभी यह भी जरूरी होता है कि दोनों पक्षों को थोड़ाथोड़ा समझौता करना पड़े, ताकि समस्या का समाधान हो सके.