नाना पाटेकर (Nana Patekar) और सनी देओल चार दशक से फिल्मों में काम कर रहे हैं . लेकिन आज तक दोनों लीजेंड एक्टर्स ने किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया. हाल ही में नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म वनवास की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब नाना पाटेकर से सनी देओल के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया , तो नाना ने मजाकिया अंदाज में कहा मैं भी सनी के साथ काम करना चाहता हूं.

लेकिन अगर मैं गदर फिल्म में अमरीश पुरी वाले रोल की तरह अगर सनी देओल से मार खाऊंगा तो दर्शकों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. इसलिये अगर मुझे सनी के साथ कोई अच्छा रोल औफर होता है तो  मैं वह फिल्म जरूर करना चाहूंगा. वहीं दूसरी तरफ सनी देओल ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नाना पाटेकर के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है. इसी के चलते डायरेक्टर अनिल शर्मा ने नाना और सनी को अपनी अगली फिल्म में एक साथ लाने का वादा किया है. ऐसे में कहना गलत ना होगा की अनिल शर्मा की अगली फिल्म में नाना पाटेकर और सनी देओल पहली बार एक साथ नजर आ सकते हैं. जो  वनवास की रिलीज के बाद अनिल शर्मा की अगली फिल्म होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...