वालपेपर क्वीन के नाम से फेमस और अपने अतरंगी स्टाइल से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने वाली कौन्ट्रोवर्शियल ऐक्ट्रैस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त है. जिसकी वजह से वह नेचुरल तरीके से मां नही बन सकती है. आपको बता दें इसी बीमारी की वजह से साल 2021 में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी. ये कोई नौर्मल किडनी फेलियर नहीं है, ये SLE किडनी फेलियर है. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे जिससे शर्लिन जूझ रही हैं.
इस बीमारी से ग्रस्त है शर्लिन
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने अपनी हेल्थ से जुड़ी उस बीमारी के बारे में बताया, जिससे वो ग्रस्त हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें जो बीमारी हुई है, उसका नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) है. डौक्टर ने उन्हें बताया है कि इस बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए उन्हें पूरी जिंदगी मेडिसिन खानी पड़ेगी.
शर्लिन का कहना है की मैं दिन में तीन बार दवाइयां लेती हूं. इसी बीमारी की वजह से मैं नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती. क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी से मुझे और बच्चे दोनों के लिए जान का खतरा हो सकता है. इसलिए डौक्टर्स ने क्लियर बोला है कि मुझे कभी प्रेग्नेंसी के बारे में सोचना भी नही चाहिए.
क्या होती है एसएलई बीमारी
सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (एसएलई) एक आटोइम्यून डिसऔर्डर है. ये बीमारी गलती से बौडी के इम्यून सिस्टम के हैल्दी टिश्यूस पर अटैक करती है. जिससे स्किन, जाइंट्स, किडनी, ब्रेन और दूसरे और्गन प्रभावित होते है. इसकी वजह से नेचुरल तरीके से मां बनने में प्रौब्लम होती है.
औप्शन की तलाश
शर्लिन चोपड़ा का कहना है, ‘मैं बच्चे के लिए औप्शन की तलाश में हूं. जिससे मां बन सकू. मुझे कम से कम तीन या चार बच्चे होने की उम्मीद है. और मेरी इच्छा है कि हर बच्चे का नाम A से शुरू हो. मुझे A से शुरू होने वाले नाम से बहुत अटैचमेंट है.
बच्चे के लिए अलग ही खुशी
शर्लिन का कहना है, “जब भी मैं बच्चों के बारे में सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है. बच्चों के आने से पहले ही मैं बहुत खुश हूं. सोचिए कि उनके आने के बाद मैं कितनी खुश होंगी. मैं बच्चे के आने के बाद भी अपना काम करती रहूंगी. उन्हें अपने साथ लेकर चलूंगी. शुरू में एक नैनी रखूंगी, जो उनकी देखभाल करेगी.”
शर्लिन का करियर
मिस हैदराबाद रह चुकी शर्लिन हिंदी , तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया. 2002 में तेलुगु फिल्म ‘वेंडी मैब्बू’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बौलीवुड फिल्म ‘टाइम पास’ में उन्होंने जम कर अंग प्रदर्शन किया था. फिर ‘रेड स्वस्तिक’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘दोस्ती’, ‘रकीब’, ‘इट्स माय लाइफ’ ‘गेम’, ‘कामसूत्र 3 डी’ ‘दोस्ती, ‘नाटी बाट, में भी नजर आ चुकी हैं. शर्लिन ने 15 साल की उम्र में अपना मेकओवर करवाया. इसके अलावा वह छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-3 में भी नजर आई थी. शर्लिन एमटीवी के शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुकी है. उन्होंने अपना म्युजिक एलबम भी लांच किया था.
कौन्ट्रोवर्शियल क्वीन
शर्लिन चोपड़ा अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हैं. आपको याद होगा इंटरनेशनल मैगजीन ‘प्लेबाय’ के लिए उन्होंने न्यूड फोटो शूट करवाया था, फिर चर्चित शो बिग बौस में उन्होंने बाथरूम में भी कैमरे लगाने की जिद की और कहा कि वे कैमरे के सामने नहाना पसंद करेंगी, इसके अलावा शर्लिन, शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट मामले में भी खूब चर्चा में रहीं थीं.