21वीं सदी में जैसेजैसे देश तरक्की कर रहा है, चांद पर घर बनाने की तैयारी कर रहा है, कई लोगों ने तो वहां पर प्लाट भी खरीद लिए हैं, वैसेवैसे धरती पर ग्लैमर के नाम पर हसीनाओं के कपड़े कम होते जा रहे हैं। खूबसूरत दिखने के चक्कर में शरीर पर से कपड़ा धीरेधीरे कम हो रहा है जिसे देख कर कई बार तो ऐसा लगता है कि हम एक बार फिर से स्टोनएज की तरफ तो नहीं बढ़ रहे, जहां पर लोग नंगे घूमते थे, खास अंग छिपाने के लिए झाड़पत्ते लगा लेते थे.

चलो, यह तो हो गई मजाक की बात लेकिन एक सच यह भी है कि आज के समय में ग्लैमर के नाम पर अंगप्रदर्शन में लड़कियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. मौडल ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) हों या मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ीं लगभग सभी लड़कियां खुल कर अंगप्रदर्शन कर रही हैं.

पुरानी फिल्मों में अगर किसी हीरोइन का पल्लू भी सरक जाता था तो पूरा एक गाना बन जाता था, ‘तेरी जुल्फें खुली तेरा आंचल है ढला, मैं भला होश में कैसे रहूं…’

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर फिल्माया गीत,’चोली के पीछे क्या है…’ आज के समय में न तो आंचल है और न चोली, बल्कि सिर्फ क्लीवेज दिखाने का जमाना है. कोई छोटा ब्लाउज पहन कर क्लीवेज दिखाने और अंगप्रदर्शन करने में लगा है तो कोई पूरा शरीर ही ऐक्सपोज कर रहा है क्योंकि आज के समय में यही फैशन है सोशल मीडिया आने के बाद.

‘दिखेगा तभी बिकेगा फौर्मूला’ को फौलो करते हुए इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर हरकोई अंगप्रदर्शन करने में लगा है. आज के समय में खूबसूरती का मतलब दिखाना है छिपाना नहीं. अगर भूलेभटके कोई लड़की पूरे कपड़ों में दिखाई देती है या सलवार कमीज पहनती है तो उसे या तो बहनजी बोला जाता है या गंवार. मौडर्न वही है जो अंगप्रदर्शन करने वाले फ्रीस्टाइल के कपड़े पहनता है.

अगर आज के समय में ऐक्सपोज करना या सैक्सी कपड़े पहनना फैशन है, तो उस में कोई बुराई भी नहीं है. यह एक लड़की पर निर्भर करता है कि वह सैक्सी आउटफिट को कैसे कैरी करती है यानि अंगप्रदर्शन वाले कपड़ों में वह कितना कंफर्टेबल फील कर पाती है क्योंकि अगर फैशन और अंगप्रदर्शन के नाम पर आप खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं तो वह आप के लिए तारीफ के काबिल है. लेकिन अगर आप फैशन (Fashion) के नाम पर मजाक का कारण बन रहे हैं और सैक्सी कपड़ों में आप अच्छी नहीं लग रहीं, तो आप असहज हैं, लोग आप पर हंस रहे हैं या आप का मजाक उड़ा रहे हैं और आप खूबसूरत दिखने के बजाय अश्लील और भद्दे नजर आ रहे हैं तो वह सही नहीं है.

लिहाजा, अगर आप फैशन के नाम पर सैक्सी और ऐक्सपोज करने वाले कपड़े पहनना चाहती हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

पेश हैं, इसी सिलसिले पर कुछ टिप्स जो सैक्सी और ग्लैमरस कपड़ों में आप की न सिर्फ खूबसूरती दर्शाएं बल्कि अपने मनपसंद कपड़े पहन कर आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी बनें :

टाइट और ऐक्सपोज करने वाली ड्रैस पहनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें

सैक्सी और अंगप्रदर्शन वाली ड्रैस का चयन करते समय सब से पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि आप वह ड्रैस कहां पहनने वाली हैं? अगर आप किसी पब्लिक प्लेस में, औफिस, स्कूल, कालेज आदि भीड़भाङ वाली जगह पर जा रही हैं तो आप ऐसी ही ड्रैस पहनें जिस में आप को उठनेबैठने में असहजता न हो. आप की ड्रैस सेक्सी लगें न कि भद्दी और अश्लील.

अगर आप ट्रेन, बस में ट्रैवल कर रही हैं और आप ने बहुत ज्यादा अंगप्रदर्शन वाली ड्रैस पहनी है तो आप मजाक का पात्र बन सकती हैं और कुछ लोग आप पर भद्दे कमेंट भी कर सकते हैं. लिहाजा, अगर आप सैक्सी ड्रैस पहन रही हैं तो ऐसी जगह पर जाने के लिए ही पहनें जहां आप आसानी से जा सकती हो. आप को लंबा ट्रैवल न करना हो और न ही बस और ट्रेन के धक्के खाने हों. कहने का मतलब यह है कि पार्टी, शादी या अन्य फंक्शन में पहनी जाने वाली सैक्सी ड्रैस आप की खूबसूरती बढ़ाएं न कि आप के लिए मुसीबत बनें। फिर भी अगर आप छोटी और ऐक्सपोजिंग वाली ड्रैस में कंफर्टेबल हैं, उस को अच्छे से संभाल सकती हैं तो पब्लिक प्लेस पर भी आप ऐसी ड्रैस पहन सकते हैं.

लेकिन अगर आप मोटे और थूलथूल हैं, आप के शरीर पर जगहजगह पर काले दागधब्बे हैं, अगर मोटापे की वजह से हर तरफ से आप की चरबी बाहर को छलक रही है, फिर भी आप फैशन के चक्कर में अंगप्रदर्शन करने वाली ड्रैस पहन रही हैं तो बहुत ज्यादा सोचसमझ कर पहनें क्योंकि अगर आप सैक्सी ड्रैस में भद्दी लग रही हैं तो लोग आप की तारीफ नहीं करेंगे बल्कि मजाक उड़ाएंगे. इसलिए आप जो भी कपड़े पहनें अपने शरीर, माहौल और मौका देख कर फैशनेबल डिजाइनर ड्रैस पहनें.

सैक्सी ग्लैमरस ड्रैस पहनने से पहले हीरोइन और मौडल्स करती हैं ढेर सारी मेहनतमशक्कत ग्लैमर वर्ल्ड एक ऐसी जगह है जहां पर अंगप्रदर्शक सैक्सी ड्रैसेस पहनना आम बात है क्योंकि फैशन शोज और फिल्मों में काम करने वाली लड़कियों को पैसा और नाम कमाने के लिए या इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए ऐक्सपोज करना ही पड़ता है। लेकिन ऐसी ड्रैस पहनने से पहले हीरोइन और मौडल अपने शरीर को खूबसूरत दिखाने के लिए बौडी को पूरी तरह से शेप में रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। जब उन को कोई बहुत टाइट फिटिंग वाली ड्रैस पहननी होती है तो हीरोइन और मौडल जिम में ऐक्सरसाइज कर के कई घंटों तक पसीना बहाती हैं ताकि उन का फिगर शेप में आ सकें.

इस के अलावा परफैक्ट फिगर के लिए प्रोपर डाइट फौलो करती हैं, बहुत कम खाती हैं. अपनी बौडी पर बौडी पौलिश और पूरे शरीर पर ब्लीच आदि कई जतन कर के वे अपने शरीर को खूबसूरत बनाती हैं ताकि जब वे कम कपड़ों वाली ऐक्सपोजिंग ड्रैस पहनें तो बेहद खूबसूरत लगें. इसलिए कई फैशन डिजाइनर भी कहते हैं कि फैशन शोज में पहनी जाने वाली ड्रैस हर किसी के बस की बात नहीं होती. वह खास लोगों के लिए और खास मौकों के लिए बनाई जाती है जिस की कीमत लाखों में होती है और खासतौर पर उन लड़कियों के लिए बनाई जाती हैं जो खूबसूरत शरीर की मालकिन हैं. फिर चाहे वह नैशनल या इंटरनैशनल लेवल की हीरोइन ही क्यों न हों.

इस से यही निष्कर्ष निकलता है कि फैशन और ऐक्सपोज करने वाली ड्रैस पहनना बुरा नहीं है अगर वह आप की खूबसूरती दर्शाती है न कि बदसूरती दर्शा कर आप को शर्मिंदा करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...