Mukesh Khanna : शक्तिमान टीवी सीरियल से प्रसिद्ध होने वाले ऐक्टर मुकेश खन्ना फिलहाल अभिनय में कुछ खास नहीं कर रहे. लेकिन चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर वह ऐसे खास लोगों को टारगेट करके कुछ ना कुछ ऐसी उलूल जुलूल बातें कह देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है. जैसे कि पिछले कुछ समय से मुकेश खन्ना कपिल शर्मा शो और कपिल शर्मा को लेकर अनाप शनाप बातें कहते नजर आए.
लेकिन जब कपिल की तरफ से कोई रिऐक्शन नहीं मिला तो उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को बिना मतलब के टारगेट कर दिया. दरअसल कुछ समय पहले सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति में आई थी और उस दौरान रामायण में हनुमान को लेकर किए गए सवाल का सोनाक्षी जवाब नहीं दे पाई थी. इस बात को मुद्दा बनाते हुए मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की धार्मिक ज्ञान परवरिश और संस्कार पर सवाल उठा दिए.
शक्तिमान मुकेश खन्ना ने अपनी बातों के तीर चला कर शब्दों से सोनाक्षी को घायल करने का प्रोग्राम बना लिया. जब यह बात सोनाक्षी तक पहुंची तो सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पूरी इज्जत के साथ बेइज्जती करते हुए एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने लिखा कि पहले वह खुद ज्ञान ले और बाद में किसी को ज्ञान दें सोनाक्षी ने आगे यह भी लिखा कि उनकी उम्र का लिहाज करके वह शालीनता से पेश आ रही है.
मुकेश खन्ना भी अपनी उम्र का लिहाज करें किसी को कुछ कहने सुनने से पहले दो बार सोच के बोले . सोनाक्षी ने ही नहीं पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना का नाम ना लेते हुए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी की बेइज्जती करने को लेकर खरी खोटी सुना दी साथ ही खामोश रहने की चेतावनी भी दे डाली. सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए सबको टारगेट करने वाले मुकेश खन्ना को शत्रुघ्न सिन्हा ने खामोश कर दिया.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स