New Year’s Resolution : बहुत सालों पहले फिल्म खूबसूरत में रेखा पर एक गया गाना फिल्माया गया था जिसके बोल थे ,सारे नियम तोड़ दो नियम पे चलना छोड़ दो , ऐसा ही कुछ हाल बौलीवुड के उन कुछ स्टार्स का है जो साल की शुरुआत में सुधरने की कोशिश करते हुए नएनए रेजोल्यूशन बनाते हैं लेकिन उसको एक महीना भी ठीक से फौलो नहीं कर पाते . क्योंकि हर इंसान की दिली तमन्ना होती है कि वह शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट एंड फाइन रहे ताकि हमेशा खुश रह सके.

बस इसीलिए बौलीवुड स्टार्स ही नहीं आम लोग भी नए साल के पहले महीने जनवरी में पूरे जोर शोर के साथ न सिर्फ नए रेजोल्यूशन बनाते हैं. बल्कि उसको फौलो करना भी शुरू करते हैं लेकिन कुछ ही महीनों में सारे नियम तोड़ के अपनी जिंदगी में वापस लौट आते हैं . लिहाजा हमने जब कुछ बौलीवुड हस्तियों से उनके रेजोल्यूशन के बारे में जानने की कोशिश की तो बहुत ही मजेदार जवाब मिले पेश है इसी सिलसिले पर एक नजर..

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कौमेडियन एक्टर कपिल शर्मा के अनुसार मैं हर साल नए रेजोल्यूशन बनाकर सुधरने की पूरी कोशिश करता हूं लेकिन फौलो कर नहीं पाता. कई बार कुछ महीनों तक सीरियसली कोशिश भी करता हूं लेकिन कुछ महीनों के बाद ही सब कुछ गड़बड़ हो जाता है. जैसे कि पिछले साल मैंने अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अक्षय कुमार की तरह जल्दी सोने का और जल्दी उठने का रेजोल्यूशन बनाया था ताकि मैं शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सकूं. लेकिन मुझे रात को ठीक से नींद ही नहीं आती थी इसलिए सुबह जल्दी उठने में भी हालत खराब होती थी. मैंने रोज जिम जाने को लेकर भी कसम खाई थी. लेकिन वह भी हर दिन ठीक से नहीं जा पाता. फिर भी मैं हार नहीं मानूंगा आने वाले साल में फिर से नया रेजोल्यूशन बनाकर सुधरने की कोशिश करूंगा.

करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर अपने फिगर को लेकर हमेशा कौन्शियस रहती है लेकिन साथ ही वह खाने की भी शौकीन हैं लिहाजा करीना का रेजोल्यूशन कभी भी पूरा नहीं हो पता. करीना के अनुसार एक समय था जब मैंने जीरो फिगर बना लिया था. लेकिन आजकल स्वादिष्ट खाना खाने के शौक के चलते मेरा रेजोल्यूशन हमेशा अधूरा ही रह जाता है. हर साल में कोशिश करती हूं कि मैं मीठा मसालेदार और फूडी आइटम्स से परहेज करूंगी. लेकिन कुछ ही महीनो में मेरा वह रेजोल्यूशन टूट जाता है.

करीबन हर साल की शुरुआत में मैं ऐसा ही कुछ प्रण लेती हूं. लेकिन साल खत्म होने से पहले मेरे सारे रेजोल्यूशन की ऐसी तैसी हो जाती है.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

बौलीवुड के सबसे हिट खान शाहरुख खान उन ऐक्टर्स में से हैं जिन्हें सिगरेट पीने की लत है. ज्यादा सिगरेट पीने की वजह से उनकी सेहत भी कई बार खराब हो चुकी है. इसके अलावा शाहरुख खान की डाइट भी बहुत कम है फिगर मेंटेन करने के चक्कर में उनका खानपान काफी लिमिटेड है . इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए शाहरुख खान का हर साल रेजोल्यूशन होता है कि वह कम सिगरेट पिएंगे प्रौपर खाना खाएंगे और अपनी सेहत पर ध्यान रखने के लिए प्रौपर एक्सरसाइज भी करेंगे. शाहरुख खान के अनुसार हर साल उनका यह रेजोल्यूशन होता है लेकिन आज तक कभी पूरा नहीं हुआ.

विद्या बालन बहुत ही ज्यादा इमोशनल हैं इसी वजह से वह जल्दी दुखी हो जाती हैं . जिसका असर उनके ऊपर मानसिक तौर पर और शारीरिक तौर पर बहुत ज्यादा होता है और इसके अलावा उनके बहुत ज्यादा दुखी होने से उनके पति पर भी इस बात का प्रभाव पड़ता है. विद्या बालन के अनुसार हर साल मैं यही कोशिश करती हूं कि अब मैं बहुत ज्यादा इमोशनल और दुखी नहीं होऊंगी. जिंदगी में हमेशा प्रैक्टिकल रहूंगी. अपनी बुराई या तारीफ पर ज्यादा रिऐक्ट नहीं करूंगी. हर साल मेरा ऐसा ही कुछ रेजोल्यूशन रहता है. लेकिन 2 महीना भी मैं ठीक से फौलो नहीं कर पाती. लेकिन बाद में मैं यही सोचती हूं कि हम आखिर में इंसान है और गलतियां करना हमारी फितरत है. तो अगर हम रेजोल्यूशन ना फौलो करें, तो कोई बड़ी बात नहीं है. बस कोशिश करते रहना चाहिए कभी ना कभी तो सुधरेंगे हंसते हुए .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...