Manisha Rani : सोशल मीडिया इफ्लुएंसर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली ऐक्ट्रेस मनीषा रानी ने बिग बौस ओटीटी 2 में अपने मस्त मौला अंदाज के साथ न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया बल्कि टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बना ली. बिग बौस ओटीटी 2 में काफी समय तक टिकने वाली और अपने बिहारी अंदाज में बात करने वाली ग्लैमरस और चुलबुली प्रतियोगी मनीषा रानी ने छलांग लगा दी है.

मनीषा रानी जल्द ही टीवी शो हाले दिल में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी, अपने रोल के बारे में बताते हुए मनीषा रानी का कहना है कि इस सीरियल में उनका वही रोल है जो वह असल जीवन में है. शो काफी मजेदार है जिसकी कहानी आम लड़कियों की जिंदगी से मिलती जुलती है. गौरतलब है अपने खास डांस अंदाज के चलते मनीषा रानी झलक दिखला जा की विजेता भी रह चुकी हैं.

अपने इस लीड रोल वाले सीरियल के बाद मनीषा रानी न सिर्फ खुश है बल्कि आगे के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित हो गई हैं. उनके अनुसार मैं आज जनता की वजह से ही यहां तक पहुंची हूं और मेरी इच्छा है कि जितना प्यार मुझे जनता ने दिया है उतना ही और अच्छा काम में अपने प्रशंसकों के लिए अच्छा काम करूं. मेरे पास और भी कई अच्छे प्रोजेक्ट आ रहे हैं जिसकी खबर और खुशखबरी में आप लोगों को देती रहूंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...