Allu Arjun : हर फनकार का सपना होता है कि उसकी कला उसका हुनर एक दिन आसमान की ऊंचाइयों को छुए , उसके हजारों करोड़ों प्रशंसक हो, उसके काम की सराहना प्रशंसकों द्वारा मिले. दर्शकों से ढेर सारा प्यार पैसा शोहरत उसके कदम चूमे, ऐसा ही सपना लेकर, खून के आंसू पीकर कड़ा संघर्ष करके जब एक आम इंसान स्टार बन जाता है तो उसके जीने का सलीका भी बदल जाता है क्योंकि उसे खुद नहीं पता होता कि जिस आजादी को खोकर कड़ी मेहनत के साथ उस इंसान ने नाम शोहरत और सफलता हासिल की है वही उसके जी का जंजाल बन जाएगा. उसके चारों तरफ पुलिस सिक्योरिटी होगी, जान का खतरा सर पे मंडरा रहा होगा और किसी अनजाने खतरे के चलते सालों से बने शोहरत नाम इज्जत न सिर्फ खतरे में पड़ जाएगी. बल्कि जान के लाले भी पड़ सकते हैं.

ऐसे ही हालात आजकल उन सितारों के हो रहे हैं. जिनके लाखों करोड़ों फैन हैं फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन हो सलमान खान हो या शाहरुख खान ही क्यों ना हो. जिनके बंगले के बाहर इन सितारों की एक झलक देखने के लिए हजारों में भीड़ इकट्ठा होती है. प्रशंसकों की भीड़ हर स्टार को अच्छी लगती है लेकिन उसी भीड़ में अगर कोई मर जाता है तो उसका इल्जाम भी उस स्टार पर लगता है जिसकी वजह से भीड़ न सिर्फ जमा हुई बल्कि बेकाबू भी हो गई. जैसा की हाल ही में पुष्पा 2 की रिलीज के दौरान इस फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की बदौलत हुआ जिसका खामियाजा अल्लू अर्जुन को जेल पहुंच कर देना पड़ा. अल्लू अर्जुन जिन्होंने पुष्पा 2 में चार-पांच साल तक मेहनत की और उस मेहनत का फल भी मिला लेकिन भीड़ में एक औरत की मौत ने उनको दिन में तारे दिखा दिए.

अल्लू अर्जुन ने न सिर्फ उसे औरत की फैमिली को 2 करोड़ के रूप में हरजाना दिया बल्कि उनको पुलिस अदालत का भी सामना करना पड़ा. वैसे तो हिंदुस्तान में हर दिन अनगिनत जुर्म, अत्याचार, बलात्कार, कई सारे कांड होते रहते हैं, जिसका फैसला अदालत में सालों तक नहीं हो पाता , वहीं अगर कोई सैलिब्रिटी छोटा सा गुनाह कर दे , तो उसके पीछे सारी मीडिया सारी पब्लिक नहा धोकर पीछे पड़ जाती है. इसके बाद वह गुनहगार हो या ना हो लेकिन वह अदालत के कटघरे में ना प्रकट हुए पहुंच जाता है. अदालत और कानून भी ऐसे सैलिब्रिटी के पीछे सख्त हो जाता है क्योंकि अदालत के जज और वकीलों पर पूरे भारत की नजर टिकी होती है.

कोर्ट कचहरी कानून में फंसे सलमान खान इस बात का जीता जागता उदाहरण है, सलमान खान ने अपनी जवानी के दौरान कुछ गलतियां की जिसका हरजाना सलमान आज तक भुगत रहे हैं. काफी सालों पहले काला हिरण जिसको एक जाति भगवान का रूप मानती है उसको मार कर सलमान ने अपने सर पर बड़ी मुसीबत ले ली जिसके चलते सलमान पर न सिर्फ कानूनी कार्यवाही हुई बल्कि उनकी जान के लाले भी पड़ गए आज इतने सालों बाद भी बिश्नोई गैंग जिनको इससे पहले कोई नहीं जानता था लेकिन आज सलमान खान की वजह से वह सोशल मीडिया का एक मुद्दा बन गए हैं जिन्हें कोई फेवर कर रहा है और कोई फेवर नहीं कर रहा है.

जो कानूनी तौर पर क्रिमिनल है सलमान को जान से मारने की खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं क्योंकि बिश्नोई पहले दो प्रसिद्ध लोगों को मार चुके हैं इसलिए सलमान की सिक्योरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है खबर तो यहां तक है सलमान के बौडीगार्ड शेरा सलमान के साथ ही उन के रूम में सोते हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि शारीरिक और मानसिक तौर पर सबको खुशी बांटने वाले सलमान खान खुद डर के साए में जी रहे हैं और क्योंकि उन पर दोदो केस चल रहे हैं इसलिए वह शादी भी नहीं कर सके क्योंकि सलमान के अनुसार उन्हें खुद नहीं पता कि उनका भविष्य क्या है अगर कहीं उन्हें जेल हो गई तो उनके बीवी और बच्चों का जिंदगी बर्बाद हो जाएगी क्योंकि अभी तक कोर्ट में सलमान का केस फंसा हुआ है इसलिए सलमान भी शादी नहीं कर पाए. क्योंकि सलमान एक सैलिब्रिटी है इसलिए उन पर सबकी नजर है लिहाजा कोर्ट और कानून भी उनके साथ कोई रियायत नहीं बरत सकता.

लोकप्रियता की कीमत चुकाने में एक नाम शाहरुख खान का भी आता है जिनके बेटे आर्यन को राजनीति के चलते ड्रग्स केस में दोषी करार दिया गया अपने बेटे आर्यन की हालत देखकर शाहरुख खान खून के आंसू रोए लेकिन उस वक्त उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था क्योंकि वह सैलिब्रिटी है इसलिए उन पर और उनके बेटे पर हर किसी की नजर थी, लेकिन बाद में आर्यन के खिलाफ कोई पुख़्ता सबूत न होने की वजह से वह जेल से छूट गए . लेकिन इस दौरान शाहरुख खान की पूरी फैमिली सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच तमाशा बन गई थी जिसको शाहरुख के पूरे परिवार ने बहुत ही शालीनता और सब्र से झेला.

काफी सालों पहले राजेश खन्ना पर फिल्माया एक गीत आया था..यार हमारी बात सुनो ऐसा एक इंसान चुनो जिसने पाप ना किया हो जो पापी ना हो… कहने का मतलब यह है कि इंसान से ही गलती होती है. लेकिन अगर यह गलती किसी आम इंसान से हो तो वह इतना हाइलाइट नहीं होता जितना की कोई सैलिब्रिटी गलती करें बहुत ज्यादा हाईलाइट होता है और अपनी गलती की सजा उस सेलिब्रिटी को आम इंसान से कही ज्यादा चुकानी पड़ती है. कई बार तो कई स्टारों को अपनी गलती की कीमत अपना करियर खत्म होने के बाद भी चुकानी पड़ी है. फिर चाहे वह स्टार पर एक्सीडेंट करने का आरोप हो या मौलेस्टेशन का ही आरोप ही क्यों ना हो . लोकप्रिय इंसान को अपनी गलती का जरूर से ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है.

सैलिब्रिटीज को जब नाम शोहरत की बदौलत बढ़ा जान का खतरा….

एक समय था जब बौलीवुड स्टार्स फिर चाहे वह दिलीप कुमार,अशोक कुमार , किशोर कुमार, हो या राजेश खन्ना विनोद खन्ना धर्मेंद्र हो उन्हें अपने फिल्मी करियर में कभी सिक्योरिटी या बौडीगार्ड की जरूरत नहीं पड़ी , वह आराम से आजादी की जिंदगी जीते थे और सभी से मिलते भी थे. लेकिन आज के समय में जो जितना नामचीन और पैसे वाला है उसको जान का खतरा उतना ही ज्यादा है ऐसे में सभी सेलिब्रिटी को एक खतरा सा बन गया है की पता नहीं कहां से अचानक गोली चल जाए और वह स्वर्ग सिधार जाए जैसे की हाल ही में शाहरुख सलमान के फेवरेट पौलीटिशियन बाबा सिद्धकी जो कि पटाखे फोड़ने के लिए घर से बाहर निकले थे उनको अचानक ही कुछ अज्ञात लोगों ने आकर गोलियों से छलनी कर दिया.

बाबा सिद्दीकी से पहले कहीं और प्रसिद्ध लोगों को इसी तरह गोलियों से छलनी करके मारा गया है. इसके बाद सारे सेलिब्रिटी अपने साथ सिक्योरिटी और बौडीगार्ड लेकर ही निकलते है. क्योंकि सेलिब्रिटी लोगों को को यह भी पता नहीं होता के सामने वाला इंसान उनसे किस बात के दुश्मनी कर रहा है जो सिर्फ उस सैलिब्रिटी को ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी खत्म करने की योजना बना रहा है जैसे की हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि सलमान खान के घर के बाहर गोलियां भी चलाई, इसके बाद सलमान खान आपके परिवार को लेकर बेहद चिंतित नजर आए. सलमान खान शाहरुख खान सहित कई सारे एक्टर जब पब्लिक प्लेस पर आते हैं तो उनके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिखाई देता है.

ऐसे में कहना गलत ना होगा कि आज के समय में नाम शोहरत और पैसा कमाना भी एक सैलिब्रिटी के लिए मुसीबत को दावत देने जैसा बन गया है. और इसका कोई हल भी नहीं है सिवाय सतर्कता बरतने के. ऐसे में कहना गलत ना होगा आज के समय में नाम शोहरत और पैसा कमाना कुछ बुरे लोगों की वजह से जी का जंजाल बन गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...