Mahie Gill : देव डी, साहब बीवी गैंगस्टर, दुर्गामती, नाम, की ऐक्ट्रैस माही गिल ने अपने छोटे से कैरियर में अलगअलग किरदार निभा कर अभिनय क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. चंडीगढ़ में जन्मी 49 वर्षीय माही गिल ने बड़े पर्दे पर बोल्ड और बेबाकी का नया अंदाज पेश किया. माही गिल की प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही हमेशा सुर्खियों में रही है क्योंकि दोनों ही जगह पर्सनल और प्रोफैशनल में माही गिल ने वह सब कुछ कर दिखाया जो एक बोर्ड और ब्यूटीफुल लड़की ही कर सकती है.

17 साल की उम्र में ही माही गिल की शादी हुई और बाद में तलाक हो गया. माही के अनुसार क्योंकि उस दौरान वह मैच्योर नहीं थी, इसलिए शादी नहीं टिकी… लेकिन उनके पूर्व पति के साथ आज भी उनके दोस्ताना संबंध है. माही गिल वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बात करती हैं, लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह 3 साल से रिलेशनशिप में थी और उन्हें 3 साल की बेटी वेरोनिका है. जिससे वह बहुत प्यार करती हैं.

माही गिल ने अपने लिव इन रिलेशनशिप के दौरान ही बेटी को भी जन्म दिया जो 3 साल की है और माही के दिल की जान है. इससे साबित तो यही होता है कि अभिनेत्री माही गिल जो भी करती हैं, वह डंके की चोट पर करती है और छुपा कर नहीं करती.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...