Kapil Sharma : बीते कुछ समय से फिल्म जगत से ज्यादा धमकियों के मामले को लेकर खबर आ रही है. कुछ ही दिनों पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. अब कौमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को एक धमकी भरा मेल आया है, जिसमें कौमेडियन को जान से मारने के लिए धमकाया गया है.

सभी को 8 घंटे के अंतर करना होगा रिप्लाई 

खबरों के मुताबिक कौमेडियन कपिल शर्मा के अलावा सुगंधा मिश्रा, ऐक्टर राजपाल यादव और रेमो डिसोजा को भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि यह ईमेल पाकिस्तान से आया है. रिपोर्ट के मुताबिक विष्णु नाम के एक आदमी ने ईमेल किया, जिसने धमकाने के साथ ये भी लिखा कि वह उनकी ऐक्टिविटीज पर नजर रख रहा है. ईमेल में ये भी लिखा है कि सभी को 8 घंटे के अंतर रिप्लाई करना होगा.

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार ईमेल लिखा है कि ‘हमारा अनुरोध है कि आप इस मैसेज को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें. हम आपकी हाल की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना आवश्यक है. यह कोई सार्वजनिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है.’

पाकिस्तान का है आईपी एड्रेस

इस मामले में मुबई पुलिस जांंच में जुट गई है. कपिल शर्मा के फैंस इस खबर को जानकर काफी परेशान हैं. हालांकि कपिल शर्मा ने जान से मारने की धमकी वाली खबर को अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. ईमेल के आईपी एड्रेस से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान से यह मेल आया है.

राजपाल यादव ने किया रिऐक्ट

खबरों के अनुसार ऐक्टर राजपाल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा भी इस धमकी भरे ईमेल के खिलाफ पुलिस में इसकी शिकायत की. हाल ही में सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, अभी तक यह मामला भी शांत नहीं हुआ, तो दूसरी तरफ बौलीवुड से जुड़े हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...