Salman Khan : बिग बौस शो की होस्टिंग करने के लिए एंकर सलमान खान को जरूर से ज्यादा पैसा दिया जाता है क्योंकि बिग बौस शो की लोकप्रियता के जिम्मेदार काफी हद तक सलमान खान है, प्रतियोगी से लेकर बिग बौस तक सभी सलमान की इज्जत करते हैं. बावजूद इसके सलमान खान बिग बौस की होस्टिंग करतेकरते पूरी तरह से पक चुके हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शो के दौरान कई बार सलमान खान ने भी कहा है.

जिसके चलते सलमान खान ने बिग बौस 19 की होस्टिंग न करने का फैसला किया है. बिग बौस फिनाले के दौरान सलमान खान ने कहा अब मुझे नहीं होगा फिनाले के बाद एक विजेता घोषित करके मैं बिग बौस को पूरी तरह छोड़ दूंगा यह मेरा आखिरी सीजन है और मैं खुश हूं कि मैं यह आखिरी दिन में यहां उपस्थित हूं.

मैं बस इसी इंतजार में हूं कि मैं कब यहां से बाहर निकलूं और हमेशा के लिए आजादी पाऊं. हालांकि सलमान खान हमेशा ऐसा हर सीजन में बोलते हैं लेकिन सलमान के मुंह से यह सुनकर बिग बौस के मेकर्स और सलमान के फैन टेंशन में आ गए हैं. क्योंकि सलमान के बिना बिग बौस में कोई दम नहीं है यही वजह है कि सलमान के ना बोलने के बावजूद प्राइज मनी बढ़ाकर कलर्स चैनल के मेकर्स सलमान को बिग बौस में वापस ले आते हैं. क्या बिग बौस 19 के लिए भी कलर्स वाले सलमान को वापस लेकर आ पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...