Nail Art : अविवाहित लड़कियां हों या शादीशुदा महिलाएं, हर किसी को अपने नाखुनों को खूबसूरत लुक देना बहुत अच्छा लगता है. सुंदर नाखून हाथों की खूबसूरती को निखारते हैं. यदि सिंपल नेल पेंट लगा कर आप बोर हो गई हैं तो थोड़े से टिप्स ऐंड ट्रिक्स की मदद से आप अपने नाखुनों (Nail Art) को खूबसूरती से सजा सकती हैं जो आप का ओवरआल लुक को परफैक्ट बना सकता है.
वैसे तो इस के लिए लोग पार्लर या नेल आर्टिस्ट के पास जाते हैं, लेकिन आज हम आप को कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से घर पर ही नेल आर्ट करने के तरीके बताने जा रहे हैं :
वैव आर्ट डिजाइन
जैसे कि इस के नाम से ही पता चल रहा है कि यह लेहरिया पैटर्न का डिजाइन है. यह हर तरह की ड्रैस के साथ खूबसूरती प्रदान करता है. इस डिजाइन को बनाने के लिए आप को नाखून पर 2 वैव बनानी होगी, जिसे आप टूथपिक की मदद से बना सकती हैं।
डिफरैंट लुक के लिए पहली लेयर पर छोटीछोटी डौट्स बनाएं. यह बहुत सरल होता है.
मल्टी कलर आर्ट
जिस तरह ड्रैस से मैचिंग ऐक्सेसरीज हमें अच्छी लगती हैं उसी तरह नेल पेंट भी इसी का एक हिस्सा है. लेकिन कई बार मैचिंग नेल पेंट हमारे पास नहीं होता तो ऐसे में मल्टी कलर नेल आर्ट डिजाइन कर सकते हैं जिसे आप पहले से लगे हुए कोट पर भी डिजाइन बना सकते हैं.
पोलका आर्ट
यह डिजाइन किसी भी ड्रैस के साथ फबता है और बनाना भी बहुत आसान है. इस में अपनी पसंद का नेल पेंट बेस लगाएं और उसे सोखने के बाद टूथपिक की मदद से डौट्स लगा दें. जब ये डौट्स अच्छे से सूख जाएं तो ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का एक कोट लगा दें.
हार्ट डिजाइन
बेस कोट पर आप छोटेछोटे हार्ट बना लें. यह आप ईयर बड, टूथपिक की मदद से आसानी से बना सकती हैं. यह डिजाइन आप आने वाले वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को दर्शाने के लिए भी बना सकती हैं.
सीक्वेन आर्ट
बेस कोट लगाने के बाद आप सीक्वेन को नेल ग्लू की मदद से एक डिजाइन का रूप दे कर चिपका सकती हैं और इसे सोखने के बाद ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाना न भूलें.
ध्यान रखने योग्य बातें
● नेल आर्ट करने से पहले अपने नाखुनों को अच्छी तरह साफ अवश्य करें.
● नेल पौलिश लगाने से पहले नाखूनों के आसपास वैसलीन अप्लाई कर लें. ऐसा करने से जो नेल पौलिश आप की स्किन पर लग जाती है वह आसानी से छूट जाती है.
● स्मूद टच के लिए अच्छा बेस कोट व आर्ट पूरा होने पर ट्रांसपेरेंट कोट अवश्य लगाएं.