Saif Ali Khan : हिंदू मुसलमान में भेदभाव काफी सालों से चला आ रहा है, लेकिन हालिया पिछले 10 सालों से मुस्लिम जाति खतरों के साथ गुजर रही हैं. गौरतलब है पिछले कुछ सालों में मुस्लिम सेलिब्रिटी पर अटैक ज्यादा हुआ है जिसमें से कुछ तो मर गए , कुछ को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है और कुछ सेलिब्रेटी पर कातिलाना हमला हो चुका है. वजह कोई भी हो लेकिन हमला मुस्लिम लोगों पर ही ज्यादा हो रहा है. जिसकी वजह से कुछ सेलिब्रिटी तो चुपचाप हिंदुस्तान छोड़कर विदेश शिफ्ट हो रहे हैं. सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान सभी खान हीरोज डर के साए में जी रहे हैं. इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए हाल ही में हमले के शिकार हुए सैफ अली खान ने मुसलमान होने का खामियाजा खासतौर पर हिंदुस्तान में भुगतने को लेकर एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया है.
सैफ अली खान के अनुसार मुसलमान होने की वजह से मुंबई शहर में भी उनको भेदभाव के तहत गुजरना पड़ता है .जब की विदेश में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता की हम हिंदू है या मुस्लिम है. वहां पर कोई किसी को उनकी जात या भाषा से जज नहीं करता. लेकिन मुंबई में अगर घर भी खरीदना हो तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई सारी बिल्डिंगों में मुस्लिम को घर नहीं देते. जैसे कि मुंबई के जुहू इलाके में मेने फ्लैट खरीदने की कोशिश की थी तो सिर्फ मुस्लिम होने की वजह से मुझे वहां पर कई बिल्डिंग में यह कहकर ना सुनना पड़ा कि हमारे यहां मुस्लिम को घर नहीं देते. इस बारे में अमित जी से भी बात की तो अमित जी ने भी बताया कि मुस्लिम को जुहू में फ्लैट मिलना मुश्किल होता है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंडिया में रिलिजियस टेंशन तो है. इंडिया की यही खासियत है कि वह इस टेंशन को सुलझाने में लगे रहते हैं, बर्दाश्त भी करते हैं, क्योंकि यहां पर ह्यूमन नेचर सिंपल नहीं है, और ना ही कभी होगा, भाई भाई से झगड़ता है, आदमी बीवी से झगड़ता है, दो मजहब वाले एक दूसरे से झगड़ते हैं. यहां पर यह सब कौमन है , यह सब यहां पर मुश्किल नहीं है , मुश्किल है तो अंडरस्टैंडिंग रखना शांति बनाए रखना. अगर यह नौर्मल बात नहीं है तो अच्छी बात भी नहीं है. क्योंकि आखिर में हिंदू हो या मुसलमान हम बचपन से यहां पले बड़े हैं. अपना पूरा जीवन इसी देश हिंदुस्तान में गुजारा है . ऐसे में अपने ही देश में तकलीफ सहन करना ,परायो जैसा व्यवहार देखना. भी तो सही नहीं है.