Aamir Khan : कई लोगों का मानना है कि सच्चा प्यार जिंदगी में सिर्फ एक बार होता है और एक उम्र के बाद किसी लड़की से प्यार करने की भावना तो हमेशा के लिए दम तोड़ देती है. लेकिन इस बात को आमिर खान ने पूरी तरह झूठला दिया है. वह आज भी इसी बात को फौलो करते हैं कि दिल है कि मानता नहीं बारबार प्यार कर बैठता है. वैसे देखा जाए तो प्यार करना कोई गलत बात नहीं है नफरत करना जरूर गलत है.
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी जिंदगी में भले ही दो शादियां की दो तलाक दिए. लेकिन दोनों ही पत्नी से उन्होंने कभी भी नफरत नहीं की. किरण राव और आमिर खान के तलाक के बाद भी अच्छे रिश्ते बने हुए हैं. आमिर के अनुसार उन्होंने किरण को तलाक दिया ही इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि अलग विचार होने की वजह से उनके बीच दोस्ती का रिश्ता भी ना रहे.
लिहाजा भले ही आमिर खान और किरण राव पति पत्नी नहीं है. लेकिन अच्छे दोस्त आज भी हैं. अपने प्यार की गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान ने तीसरी बार फिर से प्यार कर लिया है. 59 की उम्र में रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की जिंदगी में फिर से प्यार की दस्तक हो गई है आमिर खान जिसके प्यार में पड़ चुके हैं वह बेंगलुरु की रहने वाली है आमिर ने उनको अपने परिवार से भी मिलाया है भले ही आमिर खान ने औफीशियली इस रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है लेकिन खबरों के अनुसार आमिर खान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ सीरियस रिलेशनशिप में है.
आमिर खान इस लड़की के साथ शादी करेंगे या नहीं यह तो अभी सस्पेंस है. लेकिन इस लेडी लव को आमिर खान ने अपने पूरे परिवार से इंट्रोड्यूस करवाया है. आमिर की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता के साथ हुई थी और उसके बाद 2005 में किरण राव के साथ दूसरी शादी हुई. आमिर की दोनों ही बीवियां उनसे अलग हो गई लेकिन बावजूद इसके आमिर खान ने हार नहीं मानी और तीसरी शादी की तैयारी में है.
हाल ही में आमिर खान की बेटी की भी शादी हुई थी. जिस वक्त वह पूरी तरह से ससुर का रोल निभा रहे थे. लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि बेटी की शादी के बाद पिता आमिर खान तीसरी शादी भी कर सकते हैं. आमिर ने लोगों को एक बात तो सीखा सकते हैं कि उम्र कोई मायने में रखती बस दिल जवान होना चाहिए.