Neehar Sachdeva : लंबे, घने, लहराते बाल हर किसी लड़की की खूबसूरती में चार चांद तो लगाते ही हैं, साथ ही उसके सेल्फ कौन्फिडेंस को भी बढ़ाते हैं और ऐसे में अगर किसी लड़की को अपने बाल हमेशा के लिए खो देना पड़ें तो ये उसके लिए किसी शौकिंग से कम नही हो सकता है. जी हां मैं बात कर रही हूं एक ऐसी ब्राइड की जो अपनी ही मैरिज में बाल्ड लुक में नजर आयी.

बाल्ड लुक को किया एक्सेप्ट

सभी लड़कियां अपनी शादी से पहले ही अपने लुक, मेकअप और हेयरस्टाइल को लेकर बहुत कांसेस रहती हैं ताकि अपनी शादी के दिन ब्राइड के रूप में उनकी खूबसूरती में कोई कमी ना रह जाए . लेकिन एक ब्राइड ऐसी भी हैं. जिसने खूबसूरती की परिभाषा ही बदल दी और अपनी लाइफ के सबसे बड़े दिन यानि अपनी शादी के दिन अपने लुक के बारे में ज्यादा सोचने की बजाय, कौन्फिडेंस के साथ अपने बाल्ड लुक को एक्सेप्ट किया.

वायरल बाल्ड ब्राइड

हाल ही में सोशल मीडिया पर बाल्ड ब्राइड यानि बिना बालों वाली दुल्हन वायरल हो रही है. ट्रेडिशनल रेड ड्रेस में ब्राइड बनी निहार ने अपने बिना बालों वाले सिर पर टेप की हेल्प से मांग टीका भी पहना है. जो एक बोल्ड स्टेटमेंट था. उनके ग्रूम अरुण वी गणपति ने उन्हें आश्चर्य से देखा और राहत भरी सांस ली. इस बाल्ड ब्राइड को देख कर लोग हैरान होने के साथ उसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं कौन हैं ये बाल्ड ब्राइड आइये जानते हैं.

खूबसूरती की नई मिशाल

भारत में जन्मी और यूएस में रहने वाली ये बाल्ड ब्राइड डिजिटल क्रिएटर निहार सचदेवा हैं. लंबे समय से लव रिलेशन में रह रहीं निहार ने पिछले दिनों थाईलैंड में अरुण गणपति से शादी की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.क्योंकि वह अपनी मैरिज में बिना विग पहने ‘बाल्ड लुक’ में ब्राइड बनी नजर आ रही हैं.उन्होंने बिना बालों के खूबसूरती और कॉन्फिडेंस की ऐसी मिशाल दी हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही निहार ने अपनी शादी में उन लोगों को भी इनवाइट किया, जो कभी उनके बाल्ड लुक को देख कर हंसते और मजाक उड़ाते थे। निहार के इस फैसले ने ये बता दिया की किसी भी लड़की की खूबसूरती की परिभाषा उसका सेल्फीकौन्फिडेंस ही हैं ना की उसका ओवरआल लुक.

इस बीमारी से थी पीड़ित 

निहार बचपन से ही एलोपेसिया से पीड़ित थीं. एलोपेसिया एरीटा एक आम आटोइम्यून बीमारी है. जो सिर के स्माल राउंड एरिया में हेयर फौल का कारण बनती हैं. जिससे छोटी उम्र में ही उनके बाल उड़ गए थे. इस वजह से सालों तक उन्होंने विग पहनी. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी नेचुरल ब्यूटी को अपनाने का फैसला किया और अपने सिर के बाल पूरी तरह से हटा लिए. निहार  सचदेवा को एलोपेसिया होने का पता तब चला था जब वह सिर्फ छह महीने की थीं. इस स्थिति में बौडी के डिफरेंट पार्ट से हेयर लौस होने लगते हैं. जिनमें सिर के बाल भी शामिल होते हैं.

सालों तक छुपाया 

निहार की फैमली उनके गंजे सिर (bald head) को सीक्रटे रखना चाहते थे . इसलिए वे जब भी स्कूल या बाहर जाती थी. उस समय उन्हें विग पहननी होती थी. सालों तक उन्होंने अपनी इस स्थिति को छुपाया, फिर निहार ने अपना सिर मुंडवाने और इसका सेलिब्रेशन मनाने का फैसला किया. उन्होंने एक पार्टी आयोजित कर उन सभी लोगों को इन्वाइट किया जो उनके गंजेपन का मजाक उड़ाते थे. उनके इस जज़्बे को लोगों से बहुत सम्मान और समर्थन मिला.

मुहिम का हिस्सा भी रही

इससे पहले निहार ‘द बाल्ड ब्राउन ब्राइड’ नामक मुहिम में हिस्सा ले चुकी थीं, जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनकी नेचुरल ब्यूटी को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करना था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...