Relationship Tips : मध्य प्रदेश के पिपरिया की रहने वाली 30 साल की संजना बैंगलुरु की एक आईटी कंपनी में सौफ्टवेयर इंजीनियर है. पिछले 2-3 सालों से शादी के लिए उसे बहुत से लड़कों के बायोडाटा आ रहे थे. संजना के मम्मीपापा को जो लड़के पसंद आते वे संजना को पसंद नहीं आते. इस वजह से मामला टलता रहा. 2024 की दीपावली के बाद एक शुभम नाम के लड़के का बायोडाटा जब उस के पापा ने संजना को भेजा तो उसे देख कर संजना की आंखों में चमक आ गई. शुभम भी पुणे की एक औटोमोबाइल कंपनी में सौफ्टवेयर इंजीनियर है, परंतु उस की उम्र 26 साल है. संजना ने जब पहल कर के शुभम से बात की तो पाया कि वैचारिक रूप से उन में काफी समानता है.
रिश्ते की बात आगे बढ़ाई तो कुछ रिश्तेदारों ने लड़के की उम्र का हवाला दे कर रिश्ता न करने की सलाह दे डाली. संजना से जब उस के पापा ने इस संबंध में बात की तो संजना ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, ‘‘पापा, शादी के लिए उम्र के बजाय लड़के की योग्यता और उस की आपसी समझ ज्यादा महत्त्वपूर्ण है, यदि लड़के वालों को कोई आपत्ति न हो तो मुझे यह रिश्ता पसंद है.’’
संजना से हरी झंडी मिलते ही दोनों की शादी 15 दिसंबर, 2024 को धूमधाम से हो गई और समाज के लिए एक संदेश भी छोड़ गई कि शादी के लिए लड़के का लड़की से बड़ा होना जरूरी नहीं है. आज के दौर में संजना और शुभम की शादी कोई अकेली मिसाल नहीं है. अब इस तरह की शादियों का ट्रैंड चल निकला है.
काम आती है सूझबूझ
ऐसा नहीं है कि कम उम्र के लड़कों से शादी मौजूदा वक्त में ही हो रही है. वर्षों पहले भी कभीकभार इस तरह की शादियां समाज में होती रही हैं. रिटायरमैंट के करीब पहुंच रहीं स्कूल टीचर शहनाज बानों ने 36 साल पहले अपने से कम उम्र के जाफर खान से शादी की थी. जाफर की उस समय सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी लगी थी. ऐसे में घर वालों ने उम्र न देख कर दोनों के एक ही फील्ड और नौकरीपेशा होने की बजह से शादी कर दी थी. आपसी सूझबूझ से उन का जीवन आज भी खुशहाल है और उम्र का बंधन कभी रिश्ते में बाधा नहीं बन सका.
कहने का मतलब यही है कि लड़कालड़की के व्यवसाय, आपसी समन्वय और रुचियों को ध्यान में रखते हुए सुखद दांपत्य के लिए इस तरह की शादियां की जा सकती हैं.
लड़का भले ही अपने से कम उम्र का हो, यदि वह अच्छाखासा कमाने वाला है तो उम्र का बंधन कोई माने नहीं रखता. यदि नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने से बड़ी उम्र का बेरोजगार लड़का मिला तो जीवनभर पत्नी की कमाई खाएगा. इस से अच्छा तो यही है कि कम उम्र के लड़के से शादी कर लड़कियां अपना भविष्य सुखद बना सकती हैं. कम उम्र के लड़कों से शादी करने का एक फायदा लड़कियों को यह भी रहता है कि ऐसे लड़के उन पर रोब झाड़ने के बजाय उन का सम्मान करते हैं.
लोगों के लिए मिशाल
भारत के मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की शादी 24 मई, 1995 को अंजलि से हुई थी. अंजलि अपने पति सचिन तेंदुलकर से 6 साल बड़ी हैं. शादी के पहले सचिन और अंजलि ने
5 साल तक एकदूसरे को डेट किया था, सचिन और अंजलि ने अपने रिश्तों का खुलासा 1994 में किया, जब उन्होंने न्यूजीलैंड में सगाई की. सगाई के कुछ समय बाद 1995 में दोनों ने शादी भी कर ली और आज 30 साल बाद भी यह खूबसूरत जोड़ा लोगों के लिए मिसाल बना हुआ है.
45 साल की अंजुलता जाति से ब्राह्मण हैं. 23 साल की उम्र में उन की शादी हुई और शादी के 1 साल बाद ही उन के पति का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. 1-2 साल में ही उन्हें सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी मिल गई. जब वे 35 साल की थीं, तभी समाज और परिवार के लोगों के विरोध के बावजूद उन्होंने 30 साल के लड़के समर्थ से शादी कर ली. एक लड़के की मां बन चुकी अंजुलता 10 सालों से सुखद दांपत्य जीवन जी रही हैं.
आमतौर पर ज्यादातर मामलों में लड़कियों की शादी अपने से बड़ी उम्र के लड़कों से की जाती है. इस के पीछे का कारण लड़कियों को लड़कों से कमतर समझने की पितृसत्तात्मक समाज सोच रही है. समाज में एक आम धारणा है कि शादी के वक्त महिला की उम्र पुरुष से कम होनी चाहिए. भारत में सरकार की तरफ से शादी की कानूनन उम्र लड़के के लिए 21 साल है तो लड़की के लिए 18 साल. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जब किसी शादी में लड़की की उम्र लड़के से ज्यादा हो जाती है तो क्या वे समाज के बनाए नियम के विपरीत जा रहे होते हैं? बड़ी उम्र की महिलाओं का कम उम्र के युवकों के साथ संबंध बनाना या शादी करना उन के पुराने अनुभवों के आधार पर होता है.
कितने काम के मैरिज काउंसर
कोई बड़ी उम्र की युवती अपने पुराने अनुभवों या गलतियों से सबक लेते हुए आगे बढ़ती है, वह अपने जीवन में काफी कुछ सीख चुकी होती है. उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद उसे लगता है कि अब उस के जीवन में जुड़ने वाला व्यक्ति उस पर अपना प्रभुत्व न जमाए, ऐसे में वह कम उम्र के लड़के के साथ अपनेआप को सहज पाती है. फिल्म ‘दिल चाहता है’ में अक्षय खन्ना ने जिस लड़के का किरदार निभाया है, उसे खुद से उम्र में बड़ी महिला से प्यार हो जाता है. यह बात वह अपने सब से जिगरी 2 दोस्तों को बताते हैं लेकिन उन के दोस्त उन के प्यार की गहराई को समझने की जगह उन का मजाक बनाने लगते हैं. इस फिल्म में दिखाए गए मजाकिया सीन दरअसल इस तरह के रिश्तों की हकीकत बयां करते हैं.
मैरिज काउंसलर के पास बहुत से ऐसे क्लाइंट आते हैं जिन के बीच अनबन की वजह दोस्तों का मजाक या रिश्तेदारों के ताने होते हैं. पतिपत्नी को चाहिए कि समाज के तानों की परवाह न करते हुए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने पर ज्यादा ध्यान दें. वैसे तो कोई भी रिश्ता आम सहमति और पसंद के साथ ही शुरू होता है. खुद से कम उम्र के लड़कों को पसंद करते समय लड़कियों के दिमाग में एक ही बात चलती है- पुराने रिश्तों को भुलाना. दरअसल, युवा लड़कों के साथ रिश्ता बनाने पर लड़कियां खुद भी युवा महसूस करने लगती हैं. उन्हें महसूस होता है कि वे अभी भी खुद से युवा लड़कों को आकर्षित कर सकती हैं. इस के विपरीत एक लड़का खुद से बड़ी उम्र की लड़की के साथ रिश्ता कायम करता है तो उस के लिए यह रिश्ता एक तरह से कम जिम्मेदारी भरा होता है. वह एक अनुभवी साथी का साथ पा कर बहुत सी जिम्मेदारियों से बच जाता है.
अगर दोनों की आपसी समझ बेहतर है तो लड़का और लड़की एकदूसरे की जरूरतों को पूरा कर देते हैं. बड़ी उम्र की लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं. ऐसी लड़कियों के साथ लड़कों को बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ऐसे कई उदाहरण हैं जहां पत्नी के बड़ी उम्र के होने के बाद शादियां कामयाब रहीं जैसे प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की शादी. मिस वर्ल्ड रही बौलीवुड ऐक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर, ऐक्टर निक जोन्स से 2018 में शादी की थी. निक और प्रियंका की उम्र में 10 साल का फासला है. यह ऐज गैप उस वक्त चर्चा का विषय बन गया था. मगर आज भी उन की जोड़ी हिट है.
भारतीय क्रिकेटर की जोडि़यां भी हैं मिसाल
कम उम्र के लड़कों से शादी करने में केवल फिल्म ऐक्ट्रैस ही आगे नहीं हैं भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपने से बड़ी उम्र की लड़कियों से शादी कर के मिसाल कायम की है. भारत के क्रिकेटर रौबिन उथप्पा अपनी पत्नी शीतल गौतम से 4 साल छोटे हैं. रौबिन उथप्पा ने 3 मार्च, 2016 को शीतल गौतम से शादी की थी. उथप्पा ने काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया था. उथप्पा और शीतल बैंगलुरु के एक ही कालेज में पढ़ाई करते थे.
शीतल इस कालेज में रौबिन उथप्पा की सीनियर थीं. 7 साल तक दोनों ने एकदूसरे को डेट किया था. रौबिन की वाइफ शीतल गौतम पूर्व में टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. उथप्पा क्रिश्चियन परिवार से आते हैं, जबकि शीतल गौतम का हिंदू धर्म से संबंध हैं. ऐसे में इन दोनों ने 3 मार्च, 2016 को पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और 1 हफ्ते बाद 11 मार्च, 2016 को दोनों ने हिंदू रीतिरिवाज से शादी की.
दिग्गज भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले और चेतना कुंबले की शादी 1 जुलाई, 1999 को हुई थी. चेतना कुंबले अपने पति अनिल कुंबले से 7 साल बड़ी हैं. अनिल कुंबले की पत्नी का भी अपने पहले पति के साथ तलाक हुआ था. अब यह कपल एकदूसरे के साथ लंबे समय से खुशी से रह रहा है.
हिट है जोड़ी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च, 2021 को हुई थी. संजना गणेशन अपने पति जसप्रीत बुमराह से 1 साल और 7 सात महीने बड़ी हैं. बुमराह और संजना ने गोवा में शादी की थी. शादी में इस जोड़े का परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. संजना स्टार स्पोर्ट्स के लिए ऐंकरिंग करती हुई दिखती हैं. वे स्पोर्ट्स ऐंकर हैं और कई वर्ल्ड कप टूरनामैंट्स को कवर कर चुकी हैं. आईपीएल में भी संजना गणेशन काफी सक्रिय रहती हैं.
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने भी अपने से 3 साल छोटे अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचाई थी. 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. तब ऐश की उम्र 34 साल थी और अभिषेक की 31 साल. इस कपल की शादी को पूरे 15 साल हो चुके हैं. ये एक प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन के मातापिता भी बन चुके हैं.
बौलीवुड फिल्मों को बहुत पहले छोड़ चुकीं नम्रता शिरोडकर ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है. नम्रता पति महेश से बड़ी हैं. दोनों की उम्र में 4 साल का अंतर है. महेश बाबू और नम्रता ने अपनी शादी का फैसला करने से पहले 5 साल तक डेट किया था. दोनों 10 फरवरी, 2005 को शादी के बंधन में बंधे थे और अब उन के 2 बच्चे हैं- गौतम और सितारा.
इस लिस्ट में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का नाम भी शुमार है. बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर से उम्र में पूरे 6 साल बड़ी हैं. बिपाशा ने टीवी के मशहूर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. इस जोड़े ने 2016 में शादी की थी. बिपाशा और करण भी 1 बेटी देवी के मातापिता बन चुके हैं.
कैटरीना की समझारी
कैटरीना ने अपना हमसफर बस एक झटके में ही चुन लिया था. सभी ये कयास लगाते थे कि सलमान खान के साथ कैटरीना की शादी होगी. मगर सभी खबरें तब अफवाह बन कर रह गईं जब कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी कर ली. कैटरीना की उम्र 40 साल और विक्की कौशल की उम्र 35 साल है. दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे.
नेहा धूपिया ने भी खुद से 2 साल छोटे उम्र के अंगद बेदी से शादी की है. दोनों ने 2018 में शादी रचाई थी. आज दोनों नेहा और अंगद 2 बच्चों के मातापिता बन चुके हैं.
शादी तय करते समय मातापिता अपने बेटे के लिए उस से उम्र में छोटी लड़की को ही पसंद करते रहे हैं. हालांकि वक्त के साथ लड़कियों ने इस ट्रैंड को बदल कर रख दिया है. अब लड़कियां खुद से बड़े नहीं बल्कि छोटे लड़कों से शादी करना चाहती हैं, जिस के पीछे कारण भी बेहद दिलचस्प और ठोस हैं. छोटी उम्र के लड़के नेचर से काफी ऐक्टिव और स्पोर्टी होते हैं. उन्हें रोजाना नईनई चीजों के साथ ऐक्सपैरिमैंट करना पसंद होता है. इस के अलावा कम उम्र के लड़के के साथ रहने पर लड़कियों को अपनी असली उम्र का पता भी नहीं लगता. ऐसे लड़कों के साथ रहने पर लड़कियां खुद को यंग और चुस्त फील करती हैं.
कैरियर में मदद
छोटी उम्र के लड़कों से शादी करने पर लड़कियों की लाइफ में हमेशा रोमांस बना रहता है. समय के साथ आप का प्यार कभी बूढ़ा नहीं होगा. आपका पार्टनर आप की समझदारी से दूर अपनी चुलबुली बातों से आप को इंप्रैस करता रहेगा. अगर कोई लड़की खुद से कम उम्र के लड़के को लाइफ पार्टनर बनाती है तो उसे अपने पार्टनर से हर चीज का ज्यादा अनुभव होता है. इस के अलावा वह अपने कैरियर, लाइफ में भी सैटल होगी.अपने अनुभव अपने पार्टनर के साथ शेयर करते हुए वह उसे उस का कैरियर बनाने में भी मदद कर सकती है.
कम उम्र के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने से कोई नुकसान नहीं होता है. एक रिसर्च के अनुसार खुद से बड़ी उम्र की महिलाओं को देख कर लड़कों में टेस्टेस्टेरौन हारमोन का लैवल बढ़ जाता है. यही वजह है कि लड़के खुद से बड़ी उम्र की महिलाओं की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं.
भारतीय सामाजिक परिवेश की बात करें तो यहां मान्यता है कि पत्नी की उम्र पति से कम होनी चाहिए. मगर समाज की इस मान्यता को तोड़ कर की गई कई शादियां इसी समाज में मिल जाएंगी. हालांकि इन सभी बातों के अलावा एक अच्छे रिश्ते के लिए सब से जरूरी है कि दोनों के बीच आपसी समझ होनी चाहिए. अगर आप दोनों हर स्थिति में एकदूसरे का साथ दे सकते हैं तो आप अपने हमउम्र से भी शादी कर सकते हैं और अपने से कम उम्र के पार्टनर के साथ भी.