Deepti Naval : एक जमाने की प्रसिद्ध ऐक्ट्रैस दीप्ति नवल ने शादी में धोखा खाने के बाद प्यार में मिली सफलता के चलते दूसरी बार शादी करने का जोखिम नहीं उठाया. चश्मे बद्दूर, किसी से ना कहना, अनकही, जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी सादगी की मूरत खूबसूरत दीप्ति नवल ने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. लेकिन अगर निजी जिंदगी की बात करें, तो वह खास अच्छी नहीं थी. उन्होंने डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ 1985 में शादी की थी, इसके बाद उन्होंने एक लड़की गोद ली थी. जिसका नाम दिशा है. लेकिन शादी में असफलता और लड़ाई झगड़ों के चलते शादी के 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे, लेकिन 15 साल बाद दीप्ति नवल और प्रकाश झा ने तलाक लेना ही सही समझा.

क्योंकि उनके साथ रहना मुमकिन नहीं हो पा रहा था. उसके बाद दीप्ति नवल ने छोटे पर्दे पर काम करना शुरू किया और उन्होंने सीरियल छोटा आसमान से छोटे पर्दे पर शुरुआत की. छोटे पर परदे पर काम के दौरान उनको एक एक्टर विनोद पंडित से प्यार हो गया. दोनों के बीच शो के दौरान ही मुलाकात हुई . लेकिन विनोद पंडित और दीप्ति नगर दोनों ने ही शादी न करने का फैसला किया. क्योंकि इन दोनों की ही पहली शादी असफल रही थी और वह नहीं चाहते थे क्योंकि उनकी शादी खत्म हो जाए.

इसी वजह से दीप्ति नवल ने जिंदगी भर शादी नहीं की क्योंकि वह नहीं चाहती थी उनकी दूसरी शादी भी असफल हो लिहाजा उन्होंने बाद में कभी भी शादी नहीं की. दीप्ति नवल के प्रेमी विनोद पंडित का कैंसर से निधन हो गया. अस्पताल का बिल भरने के लिए भी दीप्ति नवल के पास पैसे नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने छोटे पर्दे पर काम शुरू किया और अपने प्रेमी विनोद पंडित के नाम पर चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया. जिसमें वह लड़कियों को शिक्षित करती है. गौरतलब है दीप्ति नवल एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन फोटोग्राफी भी करती हैं और एक अच्छी पेंटर भी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...