Fashion Tips : पुराने वक्त में राजस्थान के रजवाड़े हों या पंजाब और हरियाणा की महिलाएं, ज्वैलरी में सब की पहली पसंद हसली ही हुआ करती थी. सोने से गढ़ी हुई हसली जहां राजसी शान का प्रतीक थी, तो वहीं चांदी और औक्सीडाइज्ड मैटल से बनी हसली भी लोग अपनी सहुलियत के हिसाब से पहनते थे. आजकल लोग अपने लुक के साथ खूब ऐक्सपेरिमैंट कर रहें हैं और यही वजह है कि मार्केट में हसली ने फिर से खोई पहचान वापस पा ली है.
अब न सिर्फ बुजुर्गों के मुंह पर हसली का नाम सुनने को मिलेगा, बल्कि सैलिब्रिटीज भी विभिन्न पार्टी के मौकों पर हसली पहने नजर आ रही हैं.
अब आप सोच रहे होंगे की हसली को खरीद तो लें लेकिन उस को स्टाइल कैसे करेंगे? आप की इस मुश्किल को हम हल किए देते हैं. और आप यहां यह भी जान पाएंगे कि कितनी तरह की हसली मार्केट में मौजूद हैं.
प्लेन हसली विद पैंडेंट
इस में आप को पूरा कड़ा स्टाइल भी मिल जाएगा जो आप की पूरी गरदन में कड़े की तरह पहना जाएगा और हाफ कड़ा स्टाइल भी, जिस में पीछे की हसली में चैन लगी होती है. साथ ही इस में आप को ढेरों छोटेबड़े या स्टेटमैंट पैंडेट औप्शन भी मिलेंगे जिस से आप की प्लेन आउटफिट भी सैंटर औफ अट्रैक्शन बन जाएगी.
आप अगर अपनी शादी के लहंगे को दोबारा इस्तेमाल का सोच रही हों तो बस उस के साथ एक साटिन की शर्ट पेयर कीजिए और साथ में पहनिए स्टेटमैंट पैंडेट वाली हस्ली, फिर देखिए कैसे लोग आप की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
आप हलके पैंडेंट वाली या गोल्ड, सिल्वर या औक्सीडाइज्ड मैटल की बनी प्लेन राउंड हसली को आसानी से वैस्टर्न ड्रैस या औफिस वियर के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
मीनाकारी हसली
अगर आप रौयल लुक कैरी करना चाहती हैं या फिर अपनी किसी पुरानी ड्रैस को नए तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो यह आप के लिए बैस्ट है. यह बहुत से रंग और डिजाइन में मार्केट में उपलब्ध हैं. यह देखने में भले आप को बहुत भारी लगें लेकिन हसली असल में अंदर से खोखली होती है इसलिए इस में ज्यादा वजन नहीं होता, जिस से आप लंबे समय तक पार्टी फंक्शन में इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं. और अगर वजन ज्यादा हो भी खूबसूरती के लिए इतना कंप्रोमाइज तो बनता है.
जडाऊ हसली
पुराने समय में शाही परिवारों में इस तरह की हसली काफी लोकप्रिय हुआ करती थी जोकि गोल्ड या सिल्वर में बनी होती थी. लेकिन अब आप को हसली की ब्यूटी ऐंजौय करने के लिए अपना बजट बिगाड़ने की जरूरत नहीं है. मार्केट में जड़ाऊ हसली मौजूद है जिसे आप तीजत्यौहार में आसानी से ड्रैस के साथ पेयर कर सकती हैं. यह दिखने में काफी खूबसूरत होती है और आप की आउटफिट को खूबसूरती का तड़का भी लगाती है.
कुंदल हसली
कुंदल से सजी हसली भी हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है. यह पहन कर आप मौर्डन और स्टाइलिश लुक आसानी से पा सकती हैं. इस में ड्रौप स्टाइल में कुंदन का काम होता है जिस में आप को अलगअलग रंगों के औप्शन भी मिल जाएंगे. आप चाहे साड़ी, लहंगे या सूट के साथ इसे पेयर करें या फिर इंडोवैस्टर्न पर कैरी करें, इस का इस्तेमाल आप को स्टाइलिश ही दिखाएगा.
ट्रैडिशनल स्टाइल हसली
नाम पर न जाएं, तो ट्रैडिशनल हसली अब भी लोगों की पहली पसंद है क्योंकि आप इसे इंडियन आउटफिट के साथ कैरी करें या वैस्टर्न, यह हर लुक में जबरदस्त लगती है. आप चाहें तो सौलिड प्लेन हसली भी ले सकती हैं या फिर गोदना स्टाइल में बनी हसली भी पसंद कर सकती हैं. अगर बजट साथ दे तो आप चांदी या सोने से बनी हसली भी खरीद सकती हैं क्योंकि बदलते दौर में किसी ज्वैलरी का फैशन भले जाए लेकिन यह हमेशा फैशन में इन ही रहेगी तो आप बिना सोचे इन पर इनवैस्ट कर सकती हैं.
अमेरिकन डाइमंड से सजी हसली
अगर आप मार्केट में मिलने वाली अमेरिकन डाइमंड ज्वैलरी से बोर हो चुकी हैं तो आप इन से सजी हसली ट्राई जरूर करें. छोटेछोटे डाइमंड जैसे स्टोंस से सजी हसली हर आउटफिट पर खूब जंचती है. अगर आप किसी रिसैप्शन या कौकटेल पार्टी में जा रही हैं और इंडोवैस्टर्न गाउन पहनने की शौकीन हैं तो यह आप के लिए बैस्ट है. आप चाहें तो प्लेन साड़ी की ब्यूटी बढ़ाने के लिए भी इसे पहन सकती हैं.