Nepo Kids : बौलीवुड के तीन खान आमिर शाहरुख और सैफ अली खान ने जब से अपने फिल्मी करियर शुरू किए हैं , तभी से इन में दोस्ती बरकरार है. भले ही यह तीनों खान ने एक साथ फिल्म नहीं की हो लेकिन इनकी दोस्ती बरकरार है. लेकिन इन तीनों के बेटे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आमिर खान के बेटे जुनैद खान, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान में अच्छी दोस्ती या अच्छा तालमेल नहीं देखने को मिला है.

इसी बात का जीता जाता उदाहरण हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक फंक्शन में देखने को मिला. जहां पर आर्यन खान, बतौर निर्देशक अपनी फिल्म स्टारडम रिलीज करने जा रहे हैं. को लेकर पधारे थे वही इब्राहिम खान खुशी कपूर के साथ अपनी फिल्म गहराइया के प्रमोशन के लिए आए थे. उसी दौरान दोनों का झगड़ा हो गया और इब्राहिम झगड़ा करके वहां से शो छोड़ कर चलते बने. इस फिल्म की हीरोइन खुशी कपूर ने इब्राहिम को रोकने की कोशिश की.

लेकिन वह नहीं माने दूसरी तरफ आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने लवयापा के दौरान अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी किसी भी खान हीरो से दोस्ती नहीं है. क्योंकि जुनैद के पापा आमिर खान ने अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रखा है .इसलिए वह किसी को भी ज्यादा अच्छे से नहीं जानते. इन सारे खान पुत्रों की आपस में लड़ाई ओर अनबन देखकर इस बात की पुश्ती तो हो ही गई कि आने वाले समय में स्टार पुत्रों के बीच माहौल कुछ अलग होगा. भविष्य में कौन किस से दोस्ती करेगा कौन नहीं ये आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल तीनों खानउस हीरो के बच्चे दोस्तों बिल्कुल नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...