Amitabh Bachchan : बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसे स्टार हैं जिनके साथ फिल्म में काम करने के लिए सारे कलाकार, बेकरार रहते हैं . ऐसे में ऐसी क्या वजह थी कि बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. जबकि फिल्म में उनका लीड रोल था. गौरतलब है एक समय में विद्या बालन फिल्म पा में जहां अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभा चुकी हैं. वही तब्बू खुद भी फिल्म चीनी कम में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसे में ऐसी क्या वजह हो गई जो तब्बू ने अमिताभ बच्चन के साथ वाली फिल्म का औफर ठुकरा दिया.

दरअसल तब्बू को फिल्म बागबान का औफर मिला था. जिसमें तब्बू को हेमा मालिनी वाला किरदार औफर हुआ था. तब्बू के अनुसार जब उन्होंने बागबान की कहानी सुनी तो उन्हें इतना दुख हुआ था कि कहानी सुनकर वह इमोशनल हो गई थी. लेकिन बावजूद इसके उनको बागवान फिल्म का औफर ठुकराना पड़ा, क्योंकि इस फिल्म में जो रोल उनको औफर हुआ था वह अमिताभ बच्चन की पत्नी जो बड़ी उम्र की है और उनके चार बच्चे हैं. तब्बू को बागवान में जब यह रोल औफर हुआ तो फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद और अमित जी जैसे स्टार होने के बावजूद तब्बू को यह फिल्म छोड़नी पड़ी. क्योंकि तब्बू चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. इस किरदार को निभाने में वह सहज नहीं थीं. इसलिए ना चाहते हुए भी उनको बागवान फिल्म में अमित जी की पत्नी का किरदार छोड़ना पड़ा.

तब्बू के ना कहने पर हेमा मालिनी ने तब्बू वाले किरदार को अर्थात अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार को निभाया. जो बाद में हिट भी रहा और बागबान फिल्म को आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है. क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...