Women’s Day Special : अकसर हम सुनते हैं कि घर की बड़ीबुजुर्ग महिलाओं ने कोई आय न होने के बावजूद बुरे समय में अपनी पति की मदद की. मुश्किल समय से बाहर ले आई, वह भी घर खर्च से बचाए हुए थोड़ेबहुत पैसों से. दरअसल, ये सभी जानती थीं कि धैर्य के साथ छोटीछोटी बचत से भी बड़ी संपत्ति जोड़ी जा सकती है. दादीनानी की यह सीख आज भी उतनी ही कारगर है. सोना भारतीयों की परंपराओं का अभिन्न अंग है और भविष्य को सुरक्षित रखने का आधार भी. ऐसे में, आप भी थोड़ीबहुत बचत कर के सोना खरीद सकती हैं. आज हम आप को बता रहे हैं कुछ ऐसे कुछ तरीके जिन की मदद से आप छोटीछोटी रकम के साथ सोने को जोड़ सकती हैं :
अगर आप खुद कमाऊ न हों तब तो आप के हाथ में कुछ पैसा ऐसा जरूर होना चाहिए, जिस के बारे में घर वालों को बिलकुल मालूम न हो. न आप के भाई को, न बहन को, न पति और बेटे, बेटी को. ऐसा करने के पीछे की वजह साफ है क्योंकि यह पैसा बुरे वक्त में इस्तेमाल के लिए रखा जा रहा है, अपने बच्चों को बेवजह गिफ्ट करने के लिए नहीं.
इसलिए उसे सब से छिपा कर रखें. यह आप की इमरजैंसी का हो और आप उसे तब इस्तेमाल करें जब जान के लाले पङ रहे हों. नोट या पैसे रखने में खराब हो जाते हैं लेकिन यह गोल्ड के रूप में होगा तो उसे लंबे समय तक रखने में फायदा है.
अपनी बचत को गोल्ड या सिल्वर खरीद कर सेव करें। ₹20-25 हजार के 4-5 ग्राम के सिक्के आते हैं, उन्हें खरीदें. वे आराम से किसी जगह छिपा कर भी रख सकती हैं. यह वह संपत्ति है जिस के दाम यानी पैसा भी बढ़ जाता है. इसे अलमारी में छिपा कर रख दें और उस के आसपास सामान कुछ इस तरह रखें कि आसानी से किसी को पता न चलें.
अब कई महिलाओं के मन में सवाल आ रहा होगा कि अगर किसी को भी नहीं पता होगा कि हम ने गोल्ड कहां छिपाया है और अचानक से कुछ अनहोनी हो जाती है, तो जोड़ा हुआ गोल्ड बेकार हो जाएगा और मेरे परिवार के भी काम नहीं आ सकेगा। यह बात सही है लेकिन फिर भी आप किसी को न बताएं. घर में होगा तो आप के बच्चों और पति को कभी न कभी मिल ही जाएगा. आप उस पर ध्यान मत दें. आप को उस की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह पैसा तब इस्तेमाल करें जब खाने को न हो या फिर कोई विषम परिस्थिति आ जाए ताकि इस समय किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़ें. इसलिए गोल्ड की कुछ ज्वैलरी खरीदें और उसे अपनी अलमारी के लौकर में छिपा कर भूल जाएं. घर के किसी ऊंचे टांङ पर छिपा कर रख दें। कोई चोर जगह घर में बनाएं जैसे बिजली के बोर्ड के पीछे, किचन में कोई खास जगह, अलमारी के पीछे छिपा हुआ कोई लौकर आदि. यह सब आप अपनी सुविधा के अनुसार बनवा सकती हैं.
सोने में निवेश के फायदे
सोने में निवेश करने के कई फायदे हैं. समय के साथ सोने की कीमत भी बढ़ रही है। ऐसे में यह आप को भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है. मुश्किल समय में जब कहीं से पैसों का इंतजाम होता हुआ न दिखे तो आप सोने को गिरवी रख कर कर्ज उठा सकती हैं. गोल्ड लोन सुरक्षित कर्ज की श्रेणी में आता है. आपातस्थिति से निबटने के लिए आप सोना बेच कर इस के बदले में नकदी ले सकती हैं.
कितना सोना रख सकते हैं घर में
अविवाहित महिला घर में 250 ग्राम तक का सोना रख सकती हैं. अविवाहित पुरुष केवल 100 ग्राम गोल्ड ही रख सकता है. वहीं, विवाहित महिला घर में 500 ग्राम तक सोना रख सकती है. शादीशुदा आदमी/पुरुष के लिए घर में सोना रखने की लिमिट 100 ग्राम है.
इन तरीकों से भी निवेश कर सकती हैं
गोल्ड ईटीएफ : गोल्ड ऐक्सचेंज ट्रैडेड फंड्स (ईटीएफ) ओपन ऐंडेड म्यूचुअल फंड है जिसे गोल्ड ईटीएफ को शेयर की तरह खरीद कर डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. यह गोल्ड की बदलती कीमतों पर निर्भर करता है. इस में इनवैस्ट करने से आप को दोहरा लाभ मिल सकता है क्योंकि आप न केवल गोल्ड में इनवैस्ट कर रहे हैं बल्कि आप को स्टौक्स में ट्रैडिंग का मौका भी मिल रहा है.
दरअसल, यह एक म्यूचुअल फंड की स्कीम है, जो सोने में निवेश का सस्ता विकल्प है. इस सोने को स्टौक मार्केट में खरीदा और बेचा जा सकता है. ईटीएफ (ETF) को यूनिट्स में खरीदा जाता है. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. अगर आप के पास बहुत पैसे नहीं हैं, तो आप 1 या 2 यूनिट सोना खरीद सकती हैं.
डिजिटल गोल्ड
डिजिटल गोल्ड खरीदना भी एक अच्छा औप्शन हो सकता है. इस में 24 कैरेट प्योरिटी की शुद्धता, जीरो रिस्क और 100% लिक्विडिटी है. डिजिटल गोल्ड आप के पास फिजिकली न हो कर आप के डिजिटल वौलेट में रखा जाता है. आप डिजिटल वौलेट प्लेटफौर्म के माध्यम से अपने स्मार्टफोन पर आसानी से सोना खरीद सकती हैं. समय के साथ इस की कीमत भी बढ़ती जाती है. जरूरत पड़ने पर आप इस सोने को औनलाइन बेच भी सकती हैं. इस में ₹1 से भी निवेश किया जा सकता है.
गोल्ड म्यूचुअल फंड
आप निवेश के लिहाज से गोल्ड म्यूचुअल फंड में इन्वैस्टमेंट कर सकती हैं. गोल्ड म्यूचुअल फंड में मंथली एसआईपी (SIP) के जरीए मिनिमम ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकती हैं. इस में निवेश करने के लिए आप को डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है. आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के जरीए इस में निवेश शुरू कर सकती हैं.
तनिष्क की गोल्डन हार्वेस्ट स्कीम
ज्वैलरी ब्रैंड टाटा ग्रुप के तनिष्क स्टोर पर आप को ‘गोल्डन हार्वेस्ट स्कीम’ का औप्शन मिलता है. इस स्कीम में आप को हर महीने कम से कम ₹2,000 जमा करने होते हैं. उस के ऊपर आप ₹1,000 के मल्टीप्लाई में किस्त की रकम बढ़ा सकती हैं. यह किस्त आप को 10 महीने तक देनी होती है. इस में जितना पैसा जमा होगा उस के हिसाब से आप 13वें महीने में तनिष्क से उतने मूल्य की ज्वैलरी खरीद सकती हैं.
कई ज्वैलर्स की ज्वैलरी स्कीम
इस के अलावा देश के पौपुलर ज्वैलरी ब्रैंड के स्टोर्स पर आप को ‘गोल्ड रेट प्रोटेक्शन’ स्कीम का फायदा मिलता है. इस स्कीम में आप किसी ज्वैलरी को पसंद कर के उस के 10% के बराबर की राशि स्टोर में जमा करा देते हैं. इस के बाद आप 8वें महीने के बाद अपने परचेज को कंफर्म कर सकती हैं. इस में आप ₹500 से ले कर ₹30,000 महीने तक की किस्त जमा कर सकती हैं. 11वें महीने की किस्त जमा होने के बाद आप की स्कीम बंद हो जाती है और आप जमा राशि के बराबर की ज्वैलरी खरीद सकती हैं. इस स्कीम में फायदा यह होता है कि ज्वैलर्स आप को मेकिंग चार्जेस से छूट देता है.