Esha Deol : हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल काफी सालों बाद विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म तुमको मेरी कसम में अभिनय करती नजर आएंगी . इससे पहले ईशा देओल ने 2002 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से की थी. उसके बाद ईशा देओल ने कई सारी हिट फिल्में दी , जैसे धूम , युवा , नो एंट्री, दस ,आदि, लेकिन इन हिट फिल्मों के बावजूद ईशा देओल ने अपना करियर आगे बढ़ाने के बजाय धीरेधीरे फिल्मों से किनारा करना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद शादी करके घर बसा लिया और फिल्में से पूरी तरह दूर हो गई.
जिसका कारण लोगों ने ईशा देओल को बड़े स्टार्स हेमा धर्मेंद्र की बेटी होने का घमंड एटीट्यूड बताया. लेकिन हाल ही में तुमको मेरी कसम के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपना फिल्मी करियर घमंड या एटीट्यूड की वजह से नहीं बल्कि अपने परिवार की इज्जत मान सम्मान और सख्ती की वजह से कई फिल्मों में काम करने से इनकार किया था.
क्योंकि उन फिल्मों में बोल्ड सीन और कुछ अलग तरह के सीन थे जिसे उनके परिवार की तरफ से करने के लिए सख्त मनाई थी. इसके अलावा ईशा देओल ने फिल्में इसलिए भी छोड़ी क्योंकि उस फिल्म में उस रोल के लिए वह अपने आप को फिट नहीं मानती थी.
इसी चक्कर में उनको कई फिल्मों का औफर ठुकराना पड़ा , जो कि बाद में सुपर डुपर हिट साबित हुई. लेकिन फिलहाल ईशा देओल अभिनय करियर में फिर से एंट्री मार चुकी हैं और अब वह फिल्मों में काम करने को लेकर गंभीर भी लगती है. इस प्रोजेक्ट के अलावा ईशा देओल के पास कुछ और फिल्में भी हैं जिसको लेकर अभी बात जारी है. फिलहाल उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम 21 मार्च को रिलीज हो रही है. जिसका उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन