A. R. Rahman : ए आर रहमान जो कि एक प्रसिद्ध सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर और औस्कर विजेता, कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित प्रसिद्ध हस्ती हैं. ऐसे में जब उनकी तलाक की खबर आई तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और तरहतरह की खबरें आने लगी इसके बाद ए आर रहमान ने इस तरह की बेवजह खबरों पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही तो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा होनी कम हो गई.
लेकिन ए आर रहमान की वाइफ को एक्स वाइफ कहने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ.इसी बीच रहमान के सीने में दर्द के चलते उनको चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर कुछ टेस्ट के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया . लेकिन इसी बीच ए आर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने एक न्यूज चैनल को चौंकाने वाला बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि प्लीज मुझे एक्स वाइफ ना कहे.
मेरा रहमान से तलाक नहीं हुआ है हम अभी भी पतिपत्नी हैं. पिछले 2 सालों से मेरी तबियत खराब होने की वजह से हम अलग हुए हैं , क्योंकि मैं उनको अपनी बीमारी की वजह से स्ट्रेस नहीं देना चाहती. रहमान अब पहले से ठीक है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. हम भले ही अलग हुए हैं, लेकिन रहमान को लेकर चिंता लगी रहती है ओर मैं हमेशा उनके लिए दुआ करती रहती हूँ. आज भले ही हम अलग है लेकिन हमारे बीच प्यार भरा रिश्ता आज भी बरकरार है . इसलिए प्लीज आप लोग मुझे उनकी एक्स वाइफ न बोले .ये आप लोगों से मेरी गुजारिश है.