Laughter Chef 2 : मुंबई के सुपरस्टार सलमान खान का फिल्मों के अलावा टीवी पर भी अच्छा खासा बोलबाला है जिसके चलते जहां उनकी साल में एक दो फिल्में रिलीज होती है वही टीवी पर वह किसी न किसी तरह पूरे साल की छाए रहते हैं. वैसे भी सलमान खान को दर्शक देखना पसंद करते हैं. तो कभी वह बिग बौस के शो में बतौर होस्ट नजर आते हैं, तो कभी म्यूजिक और डांस पर आधारित रियलिटी शोज में बतौर मेहमान आकर वह शो की गरिमा को बढ़ा देते हैं.

लेकिन अब सलमान खान खबरों के अनुसार एक बार फिर कलर्स टीवी के एक शो में नजर आने वाले हैं. लेकिन वह शो बिग बौस नहीं है बल्कि खाना बनाने पर आधारित मजाक मस्ती से भरपूर लाफ्टर शेफ कौमेडी शो है. जिसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी जैसे कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी , कश्मीरा शाह, मनारा चोपड़ा खाना कम बनाते हैं लेकिन कौमेडी भरपूर करते हैं. जो शो का फारमेट है. खबरों के अनुसार हमेशा मजाक मस्ती करने वाले और मजाक मस्ती पसंद करने वाले सलमान खान इस लाफ्टर शेफ शो 2 में अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए नजर आने वाले हैं.

अपनी इस फिल्म का प्रमोशन सलमान खान बड़े जोरशोर से कर रहे हैं. गौरतलब है सलमान खान की फिल्म सिकंदर इसी साल ईद पर रिलीज हो रही है और दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म बौक्स औफिस पर धमाल मचाने वाली है. लिहाजा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान आने वाले समय में पूरे मनोरंजन के साथ खाना बनाते नजर आएंगे. फिल्म के अन्य कलाकार रश्मिका मंदना और काजल अग्रवाल है , सिकन्दर फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगादास ने किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...