Diljit Dosanjh : पंजाबी और बौलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ जो करीना कपूर, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ ना सिर्फ फिल्में कर चुके हैं. बल्कि बतौर गायक गाने में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है. दिलजीत दोसांझ जो भी करते हैं. पूरे दिल से और पूरी ईमानदारी से करते हैं, फिर चाहे वह फिल्म निर्माण एक्टिंग हो या सिंगिंग ही क्यों ना हो.

दिलजीत हर मंच पर अपनी लोकप्रियता के झंडे गाड़ते हैं. पंजाब से लेकर मुंबई तक अपनी बेहतरीन फिल्मों और अभिनय के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिलजीत दोसांझ एक बार फिर नई फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग के जरिए चार चांद लगाने आ रहे है. उनकी फिल्म सरदार 3 को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है सरदार जी फिल्म का तीसरा भाग प्रस्तुत होने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है सरदार जी हौरर कौमेडी जानर की फिल्म हैं जो 27 जून 2025 को रिलीज होगी .  इससे पहले सरदार जी का पहला भाग 2015 में बना था और सरदार जी का दूसरा भाग 2016 में रिलीज हो चुका है.

दिलजीत दोसांझ जो अब तक हिंदी फिल्मों में गुड न्यूज़, जट्ट एंड जूलियट, उड़ता पंजाब, हाउसफुल 4, और अमर सिंह चमकीला आदि फिल्मों में बेहतरीन अभिनेता करके दर्शकों को पूरी तरह से लुभा चुके है. अब सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ एक नए रूप में नजर आएंगे जिसमें दिलजीत की दोहरी भूमिका होगी ,और उनके साथ दो हीरोइन नीरू बाजवा  और पाकिस्तान की प्रसिद्ध हीरोइन हानिया अमीर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगी हानिया अमीर की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है , जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड है .

इस फिल्म में अन्य कलाकार गुलशन ग्रोवर मानव विच मोनिका शर्मा सलीम अलबेला नासिर चिन्योती आदि कलाकार भी है जो अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. सरदार जी 3 के अलावा दिलजीत दोसांझ और दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, 1997 में बनी बौर्डर की सीक्वेल बौर्डर 2 मैं दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में नजर आएंगे .इस फिल्म में दमदार एक्शन और देश भक्ति का मेल देखने को मिलेगा. यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी .इसके अलावा 2005 की सुपरहिट कौमेडी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल मे दिलजीत दोसांझ मजेदार किरदार में नजर आएंगे जो की 2025 मैं रिलीज होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...