Johny Lever : प्रसिद्ध कौमेडियन जौनी लीवर अपनी कौमेडी और हंसने की कला से प्रसिद्ध की चरम सीमा पर है. आज इतने सालों बाद भी जौनी लीवर को हिंदुस्तान में हर कोई जानता है उनकी कौमेडी से भरी फिल्में आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. फिर चाहे वह तेजाब बाजीगर हो या दीवाना मस्ताना हो, यह हाउसफुल 4 ही क्यों ना हो.
सुनील दत्त अभिनीत फिल्म दर्द का रिश्ता से लाइमलाइट में आने वाले जौनी लीवर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, उनके लाखों प्रशंसक हैं. इन्हीं सारे प्रशंसकों में जौनी लीवर के एक फैन अर्थात प्रशंसक ने जून के महीने में जौनी को अप्रैल फूल बनाया. हाल ही में जौनी लीवर ने इस मजेदार वाकया को एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया.
जौनी लीवर के अनुसार मेरे तो ऐसे कई फैन है, लेकिन मेरे एक ने एक बार मेरी नाक में दम कर दिया. मेरा यह फैन बाकी लोगों से थोड़ा अलग था, एक दिन मुझे फोन आया कि मैं अनाम फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से बोल रहा हूं फिल्म सिटी में शूटिंग है आप 3 बजे पहुंच जाना. मैं ठीक 3:00 बजे फिल्म सिटी पहुंचा तो वहां पर कोई शूटिंग नहीं थी और कौवे बोल रहे थे, कुछ दिन बाद फिर से फोन आया और होटल में मिलने के लिए उसने कहा विदेश में शो करने को लेकर आप से डील फाइनल करना है और यह कहकर मुझे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. क्योंकि मैं देशविदेश में शोज करता रहता हूं.
मुझे लगा के सचमुच शो के लिए ही बात करने के लिए बुला रहे हैं. वहां भी जब मैं गया तो वहां पर ऐसा कुछ नहीं था. ऐसे में मुझे बहुत गुस्सा आया ये सोच कर कि कौन मुझे बार बार परेशान कर रहा है. जब मैं घर पहुंचा तो इस बंदे का फोन फिर से आया और बोला कि मैं ही था जो आपको दो बार आने को बोला. अभी मैं कुछ बोलता कि उसने आगे बोला एक्चुअली मैं आपको अप्रैल फूल बना रहा था.
मैंने उसको कहा अरे भाई मेरे अभी जून का महीना है तो अप्रैल फूल क्यों बना रहे हो? तो वह भोलेपन के साथ जोर से हंसते हुए बोला क्या है ना जौनी भाई अप्रैल में मैं गांव गया हुआ था इसलिए मैं जून में आपको अप्रैल फूल बना रहा हूं . यह सुनकर मैंने अपना माथा पीट लिया. लेकिन साथ ही मुझे उसकी बेवकूफी और भोलेपन पर हंसी भी बहुत आई .