Sonu Nigam : प्रसिद्ध गायक सोनू निगम अपनी हेल्थ को लेकर आजकल बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इसके बारे में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपना हाल जाहिर किया. जिसमें सोनू निगम ने बताया कि वह पूना में लाइव शो कर रहे थे तभी उनको पीठ पर तेज दर्द उठा वह दर्द इतना भयंकर था कि सोनू निगम को लगा जैसे कोई उनकी पीठ पर सुई चुभो रहा है.

सोनू के अनुसार दर्द इतना ज्यादा था कि उनको शो छोड़कर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. ये उनकी लाइफ के सबसे कठिन दिन थे. सोनू को जो दर्द महसूस हुआ उसे मेडिकल भाषा में Excruciating pain कहते है जिसमें असहनीय और तीव्र दर्द होता है . जिस वजह से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से परेशानी होती है.

इसके अलावा सोनू निगम को सीफूड से एलर्जी है जिसके कारण उनको सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और पूरा चेहरा भी सूज जाता है . इतना ही नहीं सोनू निगम के अनुसार दुबई में एक कंसर्ट के दौरान अचानक उनकी आवाज चली गई थी जिसे वापस लाने में उनको 3:30 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी थी. सोनू निगम घुटनों के दर्द से भी पीड़ित है, जिसके तहत उन्होंने अपने घुटने की ओस्टियोट्रामी सर्जरी करवाई थी.

इस सर्जरी के ठीक होने तक उन्होंने काम से ब्रेक लिया था. फिलहाल सोनू निगम का पूरा ध्यान अपनी सेहत पर है इसलिए वह अपने कंसेंट और फिल्मी गाने बहुत कम ले रहे हैं ,ताकि वह अपनी सेहत पर ध्यान दे सके.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...