Kapil Sharma : कौमेडी नाइट्स विद कपिल, कौमेडी सर्कस में कपिल की जोड़ी बनी रही सुमोना चक्रवर्ती फिलहाल नेटफ्लिक्स पर आ रहे कपिल शो से नदारत है. सुमोना चक्रवर्ती पिछले 10 सालों से कपिल शर्मा के साथ कपिल शर्मा शो में उनकी बीवी के रूप में नजर आती रही है. लेकिन जब यही जोड़ी नेटफ्लिक्स पर एक साथ नजर नहीं आई तो उनके बारे में कई सारी बातें अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने लगी. जिसके अनुसार सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा के बीच अब दोस्ती नहीं है, मनमुटाव चल रहा है, दोनों के बीच झगड़ा होने की वजह से सुमोना शो से बाहर हैं आदि आदि..
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुमोना चक्रवर्ती ने इस झूठी अफवाह पर से पर्दा उठाया. सुमोना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका कपिल से कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं है, यह अफवाहें इसलिए फैल रही हैं क्योंकि मैं नेटफ्लिक्स के कपिल शो में नहीं हूं, हमारे रिश्तों में कोई खटास नहीं है बल्कि मैं तो कपिल की आभारी हूं क्योंकि उनके शो में हुई कमाई की वजह से ही मैं मुंबई जैसे शहर में घर खरीद पाई हूं, मुंबई शहर में खुद का घर खरीदना आसान नहीं होता.
मैं बहुत ही साधारण मिडिल क्लास बंगाली फैमिली की बेटी हूं. कपिल के साथ उसके शो में मेरे 10 साल आसानी से निकल गए. पता ही नहीं चला. कपिल के शो की वजह से मुझे सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि थाईलैंड में भी लोकप्रियता मिली है. सुमोना के अनुसार, कपिल का शो थाईलैंड में भी फेमस है इसे थाई भाषा में डब किया जाता है. मुझे यह बात तब पता चली जब मैं अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड के एक रेस्टोरेंट में गई थी वहां पर सब लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब थे. उस वक्त मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. लेकिन बाद में पता चला कपिल के शो की वजह से मैं थाईलैंड में भी फेमस हूं. ऐसे में भला मैं उससे नाराज कैसे हो सकती हूं जिसकी वजह से मुझे इतने सारे लोगों का प्यार और सम्मान मिला है.