Salman Khan : कहते हैं हाथी मरने के बाद भी सवा लाख का होता है. ऐसा ही कुछ बौलीवुड के सुपरस्टार कहलाने वाले स्टार एक्टर सलमान खान का भी है. क्योंकि काफी समय से रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर आखिरकार जब ईद पर रिलीज हुई तो फिल्म ने बौक्स औफिस पर पानी भी नहीं मांगा.
ढाई सौ करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म सिकंदर पहले ही हफ्ते में सिनेमाघर से उतरने लगी, बावजूद इसके सलमान की सिकंदर ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक नया रिकौर्ड बनाया है जो की फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके बताया है.
साजिद के अनुसार फिल्म सिकंदर ने 24 घंटे के अंदर 81 मीलियन फिल्म का ट्रेलर देखने वाले व्यूज बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया फौर्म के अनुसार यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर देखने का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा है. जिसके चलते सिकंदर ने पठान को भी ट्रेलर लौन्च व्यूवर्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है.