Colors TV : कलर्स चैनल पर काफी सालों से दो रियलिटी शो लोकप्रियता के मामले में धमाल मचा रहे हैं. इन दोनों शोज का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. बहुत ज्यादा कंट्रोवर्शियल होने के बावजूद बिग बौस और खतरों के खिलाड़ी हमेशा चर्चा में रहते हैं और दर्शकों द्वारा पसंद भी किए जाते हैं. इन दोनों शोज के होस्ट भी जानी मानी हस्तियों में से एक है. एक तो बिग बौस के होस्ट सलमान खान है जिनका नाम ही काफी हैं.

सलमान खान पिछले 15 सालों से बिग बौस होस्ट कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं और दूसरे खतरों के खिलाड़ी के होस्ट निर्माता निर्देशक एक्शन स्टंट मास्टर रोहित शेट्टी है वह भी हमेशा अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं और काफी सालों से खतरों के खिलाड़ी के होस्ट हैं.

लेकिन अब खबरों के अनुसार कलर्स के यह दोनों प्रसिद्ध शो बिग बौस और खतरों के खिलाड़ी बंद होने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बिग बॉस का 19 वां सीजन अब प्रसारित नहीं होगा और खतरों के खिलाड़ी के भी औफ एयर होने की खबरें लगातार वायरल हो रही है. गौरतलब है खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग भी शुरू होने जा रही थी , इसके लिए नए कलाकारों का चयन भी हो गया था. लेकिन अचानक शो बंद होने की खबर ने सबको टेंशन में डाल दिया है. खास तौर पर रोहित शेट्टी इस खबर के बाद काफी नाराज और अपसेट है.

इन दोनों शो के बंद होने के पीछे खास वजह यह है कि ऐसे शोज को कंटेंट देने वाली प्रोडक्शन कंपनी बनिजौय एशिया प्रोडक्शन कंपनी जो छोटे परदे और ओटीटी प्लेटफौर्म के लिए कंटेंट बनाती है. इस कंपनी ने बिग बौस और खतरों के खिलाड़ी शो से अपने हाथ खींच लिए हैं इसके बाद खबरें वायरल हो रही है कि इन दोनों शोज के नए सीजन नहीं आएंगे और इन दोनों शोज पर हमेशा के लिए भी ताला लग सकता है. हालांकि चैनल और इस प्रोडक्शन कंपनी ने औफीशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस प्रोडक्शन कंपनी ने कलर्स को मेल के जरिए इस बारे में सूचित किया है.

खास बात यह है कि अगर यह वायरल खबर सच्ची साबित हुई तो इन दोनों शोज से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. जिनकी रोजी रोटी इन दोनों शोज की बदौलत चलती है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...