Sonam Kapoor : बौलीवुड की आइकन और ग्लोबल फैशन म्यूज़ सोनम कपूर ने डियोर ऑटम शो 2025 में अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान आकर्षित किया.जापान की सांस्कृतिक राजधानी क्योटो में आयोजित इस शो में सोनम ने डियोर प्री-फॉल 2025 के शानदार परिधान में शिरकत की और अपने अंदाज़ में गरिमा व स्टाइल का संगम प्रस्तुत किया. वह इस शो में भाग लेने वाली एकमात्र बौलीवुड स्टार रहीं.
डियोर की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में, सोनम ने एक बार फिर अपनी विशिष्ट एलिगेंस और सादगी का परिचय दिया. यह शो क्योटो के प्रसिद्ध टो-जी मंदिर में आयोजित किया गया, जिसमें सोनम कई प्रतिष्ठित मेहमानों के साथ शामिल हुईं.
सोनम को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. उन्होंने अपनी डियोर लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें फैशन क्रिटिक्स और फैन्स से काफी सराहना मिली.
इस शो में भाग लेने पर सोनम कपूर ने कहा, जापान हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. शादी के बाद मैं अपने पति के साथ क्योटो कई बार आई हूं और यहां के लोगों की गर्मजोशी और अपनापन महसूस किया है.इस साल डियोर एम्बेसडर के तौर पर लौटना मेरे लिए और भी खास है.
ये कोई राज़ नहीं कि डियोर अपने फैशन शो को बेहद खास और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. इन शोज़ में स्टाइल और सांस्कृतिक प्रामाणिकता का सुंदर संगम देखने को मिलता है. डियोर प्री-फौल 2025 शो भी इसका एक शानदार उदाहरण है. मारिया ग्राजिया चिउरी द्वारा प्रस्तुत यह कलेक्शन जापान की समृद्ध विरासत और डियोर की शाश्वत शैली को एक साथ पिरोता है.