Social Media : यों तकदीर और तदबीर की अगर बात करें तो तकदीर भी तब पलट जाती है जब तदबीर यानि कर्मों का लेखाजोखा सही होता है.अगर आप के कर्म अच्छे हैं तो कई बार आप बड़ीबड़ी मुसीबतों से ऐसे निकल जाते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. लेकिन आज के आधुनिक युग में जब की लोग चांद पर घर बनाने की योजना बना रहे हैं, ऐसे समय में कुछ लोगों को अपने से ज्यादा ज्योतिषों पर विश्वास है. इसी बात का फायदा उठाते हुए कई ऐसे लोग जो ज्योतिष हैं भी नहीं वे पैसा कमाने के लालच में ज्योतिषी बनने पर तुले हुए हैं क्योंकि आज के समय में जितना नाम, शोहरत और पैसा इस प्रोफेशन में है उतना कहीं और नहीं है.

लिहाजा, कई लोग जो ज्योतिषी बनने से पहले किसी और प्रोफेशन में थे, जैसे टीचर, मौडल, बिजनैस वूमन आदि वे सभी थोड़ाबहुत ज्योतिष विद्या का ज्ञान ले कर जैसे वास्तुशास्त्र, टैरोट रीडिंग, अंकशास्त्र सीख कर धड़ल्ले से अपनी ज्योतिषी की दुकान चला कर नोट छाप रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहले किसी दूसरे प्रोफेशन में थे जैसे टीचर, बिजनैस वूमन आदि, मगर वे अचानक से ही ज्योतिष बन कर सोशल मीडिया पर ज्योतिषी कर के नाम और पैसा कमाने लगे और उन का यह धंधा आज फलफूल भी रहा है.

इस की खास वजह यह है कि हमारे देश में अंधविश्वास से भरे लोगों की कोई कमी नहीं है.इसलिए सोशल मीडिया हो या कोई और जगह, ज्योतिष विद्या के नाम पर सो काल्ड ज्योतिष भविष्य बता कर और खराब ग्रहों से बचने के लिए तरहतरह के उपाय बता कर अपना धंधा अच्छे से चला रहे हैं.

यही वजह है कि पुराने जमाने में जहां ज्योतिष छोटे से घर या कुटिया में रहते थे, गरीबी में जीते थे, वहीं अब ये महंगी कारों में घूमते हैं और आलीशान घरों में रहते हैं. मजे की बात तो यह है कि इन के खुद के घरों में शांति नहीं होती, हजारों मुसीबतों से घिरी होती है इन की जिंदगी लेकिन दूसरों को ज्योतिषी के जरीए ज्ञान बांटने से पीछे नहीं हटते और इस के लिए अच्छेखासे पैसे भी लेते हैं.

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिस के पास कोई छोटीबड़ी दिक्कतें न हों या वह पूरी तरह से खुश हो. लिहाजा, इसी बात का फायदा उठा कर गलीनुक्कड़ से ले कर अदानी अंबानी, ग्लैमर वर्ल्ड फिल्म स्टार्स तक विभिन्न तरह के ज्योतिषों के मायाजाल में फंसे हुए हैं. ये सारे ज्योतिष ‘महंगी दुकान सस्ता पकवान’ का रास्ता अपनाते हुए अपने पास आए हुए लोगों को मुसीबतों से छुटकारा दिलाने का नाटक करते हैं और लाखोंकरोड़ों में पैसे कमाते हैं क्योंकि वे ऐसे लोगों को ही टारगेट बनाते हैं, जिन को अपनी सफलता नाम, शोहरत, पैसा खोने का डर सब से ज्यादा होता है और वे लोग जो इस सफलता को पाने के लिए किए गए अच्छेबुरे कर्मों की बदौलत दिलों में डर लिए बैठे हैं.

इसी डर का फायदा उठाते हुए इन बड़ी हस्तियों से जुड़े ज्योतिष नाम, शोहरत, पैसा भरभर के कमाते हैं.
सही शब्दों में कहें तो इंसान जितना ज्यादा अमीर होता है ज्योतिषों के मायाजाल में उतना ही ज्यादा फंसा होता है क्योंकि उस को अपनी मेहनत और कर्मों से ज्यादा ज्योतिषी द्वारा दिए गए टोनेटोटके, तंत्रमंत्र पर विश्वास होता है.

बौलीवुड स्टार्स को टारगेट बना कर और यूट्यूबर्स के जरीए काली कमाई

लाइमलाइट में आने के लिए स्टार्स की पर्सनल लाइफ पर कमैंट कर के पैसे और पब्लिसिटी पाना आम बात है. जैसे कि अगर कोई बड़ा स्टार एक आम इंसान को बीच रास्ते पर थप्पड़ मार देता है तो वह स्टार भले ही बदनाम हो जाए लेकिन थप्पड़ खाने वाला इंसान जरूर मशहूर हो जाता है.

यही वजह है कि कई बार लोग स्टार को जानबूझ कर टारगेट बनाते हैं ताकि वह किसी तरह मशहूर हो सके.

ऐसा ही कुछ आज प्रसिद्धि पाने के लिए और लाइमलाइट में आने के लिए कई ज्योतिष भी यह तरीका अपना रहे हैं ताकि वे प्रसिद्ध भी हो जाएं और ज्योतिष का धंधा भी चल निकले. इसी के चलते आजकल यूट्यूब में कई सारे यूट्यूबर्स ऐसे ज्योतिषियों का इंटरव्यू लेते हैं जो खुद पैसा दे कर जानेमाने यूट्यूबर्स को इंटरव्यू करने के लिए कहते हैं और उस इंटरव्यू के दौरान ये पैसे दे कर भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष जानबूझ कर प्रसिद्ध कलाकारों को ले कर बिना सिरपैर के तीखे कमेंट करते हैं.

जैसे करीना सैफ अली का जल्दी ही तलाक हो जाएगा, शाहरुख सलमान खान को भयानक बीमारी हो जाएगी, सलमान का कैरियर खत्म होने वाला है, शाहरुख खान बैंक करप्ट हो चुके हैं आदि सारे कमेंट्स कुछ ज्योतिष जानबूझ कर करते हैं ताकि ऐसे कमेंट्स दर्शकों का ध्यान खींच सकें और इसी बहाने उन ज्योतिषों को पब्लिसिटी मिल सके और काफी हद तक ऐसा होता भी है.

स्टारों के खिलाफ भड़काऊ भविष्यवाणी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में ये कामयाब भी हो जाते हैं जिस का फायदा यूट्यूबर्स और ज्योतिष दोनों उठाते हैं और अच्छाखासा पैसा भी कमाते हैं. पर्सनली बड़े स्टार्स के पास इतना टाइम भी नहीं होता है ऐसे ज्योतिषों की भविष्यवाणी पर गौर करें लेकिन स्टारों का सहारा ले कर उन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को टारगेट बना कर पब्लिसिटी और पैसों के भूखे लालची ज्योतिष जरूर अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं.

बौलीवुड स्टार सब से ज्यादा ज्योतिषों के जाल में फंसे हुए हैं

अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो ज्योतिष विद्या के नाम पर यह गोरखधंधा फिल्मी सितारों के बीच सब से ज्यादा पनप रहा है.अमिताभ बच्चन से ले कर सलमान, शाहरुख, अक्षय कुमार तक और एकता कपूर से ले कर रश्मिका मंदना, करीना तक कई सारे फिल्मी कलाकार ज्योतिषों के पास चक्कर लगाते रहते हैं और अपने गले में, हाथों में ज्योतिषों द्वारा सुझाई गई राशियों के हिसाब से अंगूठियां, हार पहन कर घूमते हैं.

एकता कपूर इस बात का जीताजाता उदाहरण हैं, जो सब से ज्यादा ज्योतिष पर विश्वास करती हैं.
लेकिन ऐसे लोगों को यह बात समझ में क्यों नहीं आती कि अगर सही में ज्योतिष भविष्य की जानकारी दे सकते हैं तो शाहरुख के बेटे आर्यन खान को जेल जाने से पहले आगाह क्यों नहीं किया? सलमान खान, संजय दत्त को जेल जाने से पहले क्यों नहीं रोक पाए?

सब से बड़ी बात करोना महामारी के बारे में जो तबाही मची थी, इस बड़े सकंट की जानकारी किसी भी ज्योतिषों ने पहले से क्यों नहीं दी?

कहने का मतलब यह है कि भविष्य में या 2 पल के बाद ही क्या अच्छा या क्या बुरा होने वाला है, यह किसी को नहीं पता होता क्योंकि वैज्ञानिक समुदाय के अनुसार ज्योतिषशास्त्र एक विज्ञान है, जिसे मानना या न मानना आप के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है. ज्योतिषी की भविष्यवाणी सटीक नहीं होती.

वैज्ञानिक समुदाय ने ज्योतिष विद्या को अस्वीकार किया है. बावजूद इस के भारत में लाखों लोग ज्योतिषों के मायाजाल में फंस कर अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए तंत्रमंत्र के नाम पर अपराध और गलत काम भी कर रहे हैं ताकि वह खुद खुश और सुखी रह सकें और उन की इच्छाएं पूरी हों. भले ही उन को इस की कोई भी कीमत चुकानी पड़े जोकि बहुत गलत और निराशाजनक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...